Hindi, asked by ranjeetvasave14, 1 month ago

निबंध अंधश्रद्धा एक अभिशाप​

Answers

Answered by gshreya2020
2

Answer:

रूपरेखा

  • प्रस्तावना
  • अंधश्रद्धा का अर
  • अंधश्रद्धा एक अभिशाप
  • उपसंहार

Explanation:

प्रस्तावना

हमारे देश में अंधविश्वास का अत्यधिक महत्व है भारत की 80 से भी अधिक प्रतिशत जनसंख्या अंधविश्वास पर भरोसा करती हैपरंतु धीरे-धीरे इसका महत्व कम होता जा रहा है और जनसंख्या ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो रही है और अंधविश्वास के चक्कर में नहीं आ रही है

अंधविश्वास का अर्थ

ईश्वर पर श्रद्धा होना सही है परंतु अंधश्रद्धा होना सही नहीं है सदैव सब ईश्वर पर श्रद्धा रखते हैं और श्रद्धा कब अंधश्रद्धा में परिवर्तित हो जाती है हमें पता ही नहीं चलता ईश्वर पर अंधाधुंध तरह-तरह के नियमों का पालन ही अंधश्रद्धा है

अंधश्रद्धा एक अभिशाप

अंधश्रद्धा और अंधविश्वास जैसे यदि कोई किसी शुभ काम के लिए घर से निकल रहा हो और किसी ने रास्ते में ही फेंक दिया हो लोग इसे बुरा मानते हैं और थोड़ी देर रुकने की सलाह देते हैं ऐसे ही बिल्ली के का रास्ता काटने को भी सब अंधश्रद्धा ही मानते हैं परंतु यह गलत है किसी से जीतने बिल्ली के रास्ता काटने से कभी किसी का बुरा नहीं हो सकता

उपसंहार

अंधश्रद्धा को जल्दी से जल्दी हमारे देश से समाप्त करना होगानहीं तो आने वाली पीढ़ी भी अंधश्रद्धा के चक्कर में इस कदर उलझ जाएगी कि उसे श्रद्धा और अंधश्रद्धा में कोई फर्क ही नहीं समझ में आएगा हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या इन अंधविश्वासों पर विश्वास करती है परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए इसके उपरांत होना चाहिए कि यदि किसी व्यक्ति हैं छिक दिया है तो से bless you बोल कर संबोधित करना चाहिए यदि ऐसा होने लगे तो हमारे देश की अंधविश्वासी जनसंख्या की सोच सुधर जाएगी

!!!!धन्यवाद!!!!............

Similar questions