Hindi, asked by parul4747, 7 months ago

निबंध - आप की दृष्टि से ब्यक्ति के जीवन में अध्यापक का क्या महत्व है ? अध्यापक बनाने के लिए किन किन गुणों का होना आवश्यक समझते है। यदि आप अध्यापक बने तो आप किन अवगुणो का सदैव अपने से दूर रखेंगे ​

Answers

Answered by DrNykterstein
30

जीवन मे अध्यापक का महत्व

अध्यापक वह नही होता जो केवल हमे किताबों का ज्ञान प्रदान करता है बल्कि अध्यापक वह होता है जो हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन भी सिखाता है वह हमे सुखी जीवन व्यतीत करने के अनेक रास्ते बताता है।

वह हमारी गलतियां सुधारता है और उनसे बचने का उपाय भी बताता है। एक अध्यापक होने के लिए निम्नलिखित गुणों का होना आवश्यक है :-

  • दयालु और प्रत्येक विद्यार्थी के प्रति प्रेम पूर्वक व्यवहार
  • मन की शांति
  • विद्यार्थीयों के लिए कुछ कर देने का जज्बा
  • समाज सेवी

यह सभी गुण हम एक अध्यापक के भीतर महसूस कर सकते हैं हालांकि कुछ अध्यापक बच्चों के प्रति प्रेम पूर्वक व्यवहार नहीं करते परन्तु वह हमारा भला अवश्य चाहेंगे।

अगर मैं अध्यापक बनता हु तो मैं वह सारे अवगुणों से दूर रहुंगा जो मेरे एवं बच्चों के बीच प्रेम पूर्वक व्यवहार न होने का कारण बनेगा और मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न करेगा।

Answered by schadha820
1

Answer:

Explanation:

आदर्श अध्यापक के गुण

144659 views

Subscribe

SHREENIVAS NAIK (M.A.,M.Ed.,M.Phil.)’s profile photo

SHREENIVAS NAIK (M.A.,M.Ed.,M.Phil.)

unread,

25/08/2018

to [email protected]

आदर्श अध्यापक के गुण

अध्यापक शिक्षण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। अध्यापक के बिना शिक्षा की प्रक्रिया सफल रुप से नहीं चल सकती।अध्यापक न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करके ही अपने दायित्वत से मुक्ति पा लेता है वरन उसका उत्तर दायित्व है तो इतना अधिक और महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक व्यक्ति उन्हें पूर्ण करने में समर्थ नहीं है। शिक्षक की क्रिया और व्यवहार का प्रभाव उसके विद्यार्थियों,विद्यालय और समाज पर पड़ता है।इस दृष्टि से कहा जाता है कि अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है।अतः अध्यापक अपने कार्यों को सफलतापूर्वक एवं उचित प्रकार से करने के लिए आवश्यक है कि उसमें कुछ गुण अथवा विशेषताएं होनी चाहिए। सामान्यतः एक अच्छे अध्यापक में निम्नलिखित गुणों का होना अति आवश्यक है-

शिक्षक में मुख्य रुप से 4 गुण होने जरुरी है

1.शैक्षिक गुण/ योग्यताएं

2.व्यावसायिक गुण

3.व्यक्तित्व संबंधी गुण और

4. संबंध स्थापित करने का गुण

Similar questions