निबंध बाजार दर्शन के मुख्य पात्र भगतजी और कहानी नमक की नायिका सफिया बेगम के चरित्र के मानवीय गुणों के समानताएं है किन्ही दो समानताओं को रेखांकित कीजिए
Answers
निबंध “बाजार दर्शन” के मुख्य पात्र ‘भगत जी’ और कहानी “नमक” की नायिका ‘सफिया बेगम’ के चरित्र के मानवीय गुणों में दो समानताएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं, जो कि इस प्रकार हैं...
- भगत जी और सफिया बेगम दोनों नैतिक रूप से ईमानदार हैं, और स्पष्टवादी हैं। उनमें संतोषी प्रवृत्ति है। भगत जी जहाँ केवल उतना ही कमाते हैं, जिससे उनकी जरूरतें पूरी हो जाए। उनमें अधिक संग्रह करने की प्रवृत्ति नहीं है। वहीं सफिया बेगम भी मानवीय रिश्तो में को निभाने में अपने वायदे की पक्की है और जब उसने अपने पड़ोसी सिख बीवी को लाहौरी नमक लाने का वचन दे दिया है तो वे उसे किसी भी तरह पूरा करने के लिए कृत संकल्प है।
- भगत जी और सफिया बेगम दोनों मानवीय मूल्यों में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। भगत जी अपनी आवश्यकता अनुसार पर्याप्त कमाने के बाद अपना चूरन सभी बच्चों में मुफ्त बांट देते हैं, वहीं सफिया बेगम भी कस्टम अधिकारियों के सामने किसी तरह का धोखा नहीं करना चाहती। वह अपने भाई द्वारा नमक ना ले जाने की सलाह को दरकिनार कर देती है और मानवीय मूल्य को अधिक अहमियत देती है।
इस तरह दिखते हैं कि दोनों कहानियों के दोनों पात्र ईमानदार, स्पष्टवादी, संतोषी प्रवृत्ति और मानवीय मूल्यों से भरे हुए हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
भगत के घर लेखक ने ऐसा क्या देखा कि वे आश्चर्यचकित रह गए? (बाजार दर्शन -जैनेंद्र)
https://brainly.in/question/17736975
..........................................................................................................................................
लाहौर और अमृतसर में अंतर क्यों नहीं प्रतीत हुआ। (नमक- सफिया सज्जाद जहीर)
https://brainly.in/question/29890766
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○