Hindi, asked by prasannakadam, 4 months ago

निबंध: बिता हुआ समय कभी नही लौटता ​

Answers

Answered by safiyapathan75
3

Answer: निबंध

बिता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता है ।

Explanation:

जिंदगी की सबसे कीमती चीज समय है समय। क चक्र निरंतर चलता रहता है। समय कीसी के लिए भी रुकता नही है । समय रेत जैसा होता है । एकबार हात से फिसल जाए तो अपनी मुठ्ठी में नहीं रख सकते है। समय की एहमियत बड़े-बड़ों से नहीं छुपी है।

समय पर किसी का जोर जोर नहीं चलता, चाहे वोह महाराजा हो या फ़िर बड़े से बड़ा संपन्न व्यक्ति, समय के आगे सब मजबुर है । व्यक्ति अकसर व्यक्ति गंभीर समस्या में कहता है , अच्छा होता में बचपन में वापस लौट जाता और मेरी कोई समस्या नहीं रहतीं। लेकिन वापस आयु को काम करके हम उस समय नहीं पहुंच सकते।

Similar questions