निबंध
गंदगी
मुक्त
मेरा गांव में
प्रस्तावना में क्या लिखे handing ke saath
Answers
Answer:
निबंध में प्रस्तावना उसका अटूट हिस्सा है इसलिए बिना
प्रस्तावना दिए निबंध लिखना उचित नही जो लोग प्रस्तावना नही लिखते हैं वो लोग अपने को खतरे में डालते हैं क्योंकि बहुत से परीक्षक प्रस्तावना देखते हैं
ऐसे में कम नंबरों की प्राप्ति हो सकती है।
प्रस्तावना में किसी विषय का प्रस्ताव किया जाता है उसके मूलस्वरूप के विषय में बताया जाता है यानि उसकी व्यापकता या महत्व को संक्षेप में इंगित किया जाता है। प्रस्तावना में विषय को सम्पूर्ण मानवजाति से
सम्बंधित करने की कोशिश करनी चाहिए। किसी कथन
सूक्ति इत्यादि से भी प्रस्तावना शुरू की जा सकती है।
प्रस्तावना के पश्चात् अर्थ स्पष्ट करते हुए विषय को विभिन्न हिस्सों में बाँट लेना चाहिए। जैसे यदि भारत में ग़रीबी की समस्या और समाधान पर कोई निबंध लिखना हो तो इसे राजनैतिक, सामाजिक,
आर्थिक, इत्यादि भागों में बांटकर लिखना चाहिए।
वस्तुतः ग़रीबी धन के अभाव की एक दशा है इस हेतु
जहाँ व्यक्ति के अपने प्रयासों की कमी भी उत्तरदायी होती है वही सरकारी तंत्र की विफलता का भी हाँथ होता हैं। यदि सही रूप से चिंतन किया जाए तो ग़रीबी
के प्रसार में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और बहुत से धार्मिंक कारक उत्तरदायी होते हैं।इन सबको समझकर ही इस पर प्रभावी निबंध लिखा जा सकता है।
इस प्रकार किसी भी विषय पर जब निबंध लिखना हो
तो उस विषय को विभिन्न हिस्सों में विषय की मांग के अनुसार विभाजित कर लेना चाहिए फिर उस पर निबंध लिखने की कोशिश करनी चाहिए। वस्तुतः कोई भी विचार अपने विभिन्न आयामों में विभाजित होता है बस
ज़रुरत उसे पहचानने की होती है।