निबंध की परिभाषा लिखते हुए किन्ही दो निबंध कारों के नाम लिखिए
Answers
Answered by
11
Answer:
my brother
and my school
Answered by
19
हमेशा किसी भी एक विषय पर अपने विचारों को क्रमबद्ध करके सुगठित, सुंदर और सुबोध भाषा में लिखी हुई रचना को ही निबंध कहते हैं.
Explanation:
निबंध गद्य को कहते हैं जिसमें हम किसी विषय के बारे मे वर्णन करते है | एक लेखक निबंध के माध्यम से उस विषय के बारे में हमेशा अपने भावो और विचार को बड़े प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने की कोशिश करता है. एक श्रेष्ठ संगठित और सुव्यवस्थित निबंध के लिए लेखक को हमेशा विषय का अच्छा ज्ञान होना ही चाहिए, उसकी भाषा पर अच्छे से पकड़ होनी चाहिए. हर एक व्यक्ति की अपनी अभिव्यक्ति होती ही है. इसलिए एक ही विषय पर हमें अलग तरीकों से लिखे गए निबंध देखने को मिलते हैं|
किन्ही दो निबंध कारों के नाम निम्नलिखित है :-
(1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(2) बालकृष्ण भट्ट
Similar questions