Hindi, asked by bidhannandi51, 9 hours ago

निबंध:- कोरोना का प्रभाव for class 6​

Answers

Answered by vanshkumar1234
0

PLEASE MARK ME AS BRAIN LEST

Attachments:
Answered by nilesh102
0

कोरोना का प्रभाव :

कोरोना ३१ दिसम्बर २०१९ को चीन से शुरू होकर धीरे धीरे पुरे विश्व में फेल गया। कोरोना यह एक विषाणु की वजह से होता है। कोरोना २०१९ में शुरू होने के कारण इसे कोविड - १९ भी कहा जाता है। कोरोना की लक्षणे, बुखार, सांस लेने में तखलीप, सर्दी आदि, यह सर्व साधारण थी इस लिए, डॉक्टर्स को यह जल्द समझा आई आ रहा था की यह कोरोना है या नही। डॉक्टर्स जांच करने के बाद बता पाते थे की कोरोना हुआ है या नही इस वजह से, जनता में दहशत का माहोल हो गया था। इस वजह से लोग छोटी छोटी बातों पर दवाखाने में जांच करने जा रहे थे।

इस वजह से जिन्हे कोरोना है, उन्हे ऑक्सिजन सिलेंडर, मरिजोंके लिए कक्ष, बिस्तर, दवाएं आदि की किल्लत होने लगी थी। करना से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, दवाएं आदि उपल्ब्ध करना सरकार को कठिनाइयां दे रहा था। दिन ब दिन कोरोना के मरीज़ बढ़ने के कारण सरकार को लॉकडाउन भी करना पड़ा। यह लॉकडाउन महीनो महीनो तक रहा। इस वजह से देश अर्थ नुकसान भी उठाना पड़ा। हालाकि इन दिनों में पुरे विश्व में प्रदुषण बहुत कम हो है था। २०२१ आते आते कोरोना की वैक्सीन भी बन गई। इससे कोरोना से लड़ने में पुरे देश को मदत हुई।

Learn more :

कोरोना के मरने वाले व्यक्तियों के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए करते हुए दोनों छात्रों के बीच संवाद लिखिए

https://brainly.in/question/42636844

Similar questions