Hindi, asked by sheeteshdubey820, 5 months ago

निबंध किसे कहते हैं किसी एक विद्वान की परिभाषा लिखिए​

Answers

Answered by surajpradhan77
3

Answer:

निबंध गद्य रचना को कहते हैं जिसमें किसी विषय का वर्णन किया गया हो. निबंध के माध्यम से लेखक उस विषय के बारे में अपने विचारों और भावों को बड़े प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने की कोशिश करता है. एक श्रेष्ठ संगठित एवं सुव्यवस्थित निबंध लेखक को विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, उसकी भाषा पर अच्छी पकड़ होना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अभिव्यक्ति होती है. इसलिए एक ही विषय पर हमें अलग-अलग तरीकों से लिखे गए निबंध मिलते हैं.

किसी एक विषय पर विचारों को क्रमबद्ध कर सुंदर, सुगठित और सुबोध भाषा में लिखी रचना को निबंध कहते हैं.

अनेक विद्वानों द्वारा निबंध शब्द की प्रथक प्रथक व्याख्या की है-

निबंध अनियमित, असीमित और असम्बद्ध रचना है.

निबंध वह लेख है जिसमें किसी गहन विषय पर विस्तृत और पांडित्यपूर्ण विचार किया जाता है.

मन की उन्मुक्त उड़ान निबंध कहलाती है.

मानसिक विश्व का बुद्धि विलास से निबंध है.

सीमित समय और सीमित शब्दों में क्रम बद्ध विचारों की अभिव्यक्ति ही निबंध है.

good luck ✨

Answered by niteshpatidar0637
0

Answer: निबंध के किसी एक विद्वान की परिभाषा

Explanation:

Similar questions