निबंध के दो प्रधान अंग कौन कौन से हैं
Answers
¿ निबंध के दो प्रधान अंग कौन कौन से हैं ?
निबंध के दो प्रधान अंग होते हैं...
➲ प्रस्तावना और उपसंहार
प्रस्तावना : निबंध का आईना होता है, इसे हम निबंध का प्रथम द्वार भी कर सकते हैं। प्रस्तावना पाठक को निबंध की विषय-वस्तु समझने के लिए एक भूमिका तैयार करता है। किसी भी पाठक में निबंध के प्रति रुचि तभी जागृत होती है, जब उसकी प्रस्तावना संक्षिप्त और सारगर्भित ढंग से लिखी गई हो।
उपसंहार : यह निबंध का अंतिम पड़ाव है, जो निबंध की पूरी विषय-वस्तु का निष्कर्ष प्रस्तुत करता है। निबंध के इस भाग में उन सारे बिंदुओं का निष्कर्ष दिया जाता है, जिनका उल्लेख निबंध में किया गया है। यह निबंध का समापन भाग है और इसमें निबंध के उद्देश्य को भी प्रकट किया जाता है।
निबंध के इन दोनों भागों के बीच में निबंध का मूल भाग होता है, जिसमें विस्तार से संबंधित विषय का विवेचन किया जाता है। इस तरह निबंध के कुल 3 महत्वपूर्ण भाग होते हैं, प्रस्तावना, मुख्य विषय और उपसंहार।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Explanation:
Nibandha ke do pradhan anga kon kon se hai