Hindi, asked by sinhaharita7, 5 months ago

निबंध का विषय
"उत्तर प्रदेश व मेघालय की कला व संस्कृति में
समानीकरण"
लगभग 200 शब्दों में निबंध लिखकर पीडीएफ
फ़ाइल में सभी बच्चे भेजे।
आंतरिक मूल्यांकन हेतु सभी के लिए अनिवार्य
है।
1:49PM
निबंध का विषय
"उत्तर प्रदेश व मेघालय की कला व संस्कृति
में समानीकरण"
लगभग 200 शब्दों में निबंध लिखकर
पीडीएफ फ़ाइल में सभी बच्चे भेजे।
आंतरिक मूल्यांकन हेतु सभी के लिए
अनिवार्य है।
4:44PM​

Answers

Answered by Lilcutie01
1

Answer:

MEGHALAYA:

मेघालय की कला और संस्कृति में सबसे पहले हम आधुनिक इतिहास के बारे में जानते है मेघालय का गठन असम राज्य के दो बड़े जिलों संयुक्त खासी हिल्स एवं जयन्तिया हिल्स को असम से अलग कर २१ जनवरी, १९७२ को किया गया था। इसे पूर्ण राज्य का दर्जा देने से पूर्व १९७० में अर्ध-स्वायत्त दर्जा दिया गया था।[13]

19 वीं शताब्दी में ब्रिटिश राज के अधीन आने से पहले गारो, खासी एवं जयन्तिया जनजातियों के अपने अपने राज्य हुआ करते थे। कालान्तर बाद में 16 अक्तूबर 1905 में लॉर्ड कर्ज़न द्वारा बंगाल के विभाजन होने पर मेघालय को पूर्वी बंगाल एवं असम का भाग बनाया गया | हालांकि इस विभाजन को 1912 में वापस पलट दिये जाने पर मेघालय को असम का भाग बनाया गया ।

३ जनवरी 1921 को भारत सरकार के 1919 के अधिनियम की धारा 52ए के अनुसार , गवर्नर-जनरल-इन-काउन्सिल ने मेघालय के खासी राज्य के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर दिया। इसके बाद, अंग्रेजो ने भारत सरकार के अधिनियम 1935 के तहत इसे अधिनियमित किया। अंग्रेजी ने 1935 में तत्कालीन मेघालय को असम का हिस्सा बना दिया तब इस क्षेत्र को ब्रिटिश राज में एक सन्धि के तहत अर्ध-स्वतंत्र दर्जा मिला हुआ था।

Explanation:

I'm sorry that I can't give you information about the art and culture of Uttarpradesh... SORRY

Similar questions