India Languages, asked by mohmodahmad777, 1 month ago

निबंध लिहा 1.बोर्ड परीक्षा हव्या आहेत का?​

Answers

Answered by ellimae14
0

Answer:

Sorry i dont know the answer

Answered by shabnamkhan00369911
2

Answer:

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हिन्दी विषय में सबसे अधिक दस अंक के निबंध पूछे जाते हैं। इसमें पूरे अंक लाना है तो निबंध लिखने में एक ही बात या शब्द को बार-बार नहीं दुहराएं। इससे कम अंक आ सकते हैं। हिन्दी विषय में सारे प्रश्नों का उत्तर देने में शुद्धता और स्पष्टता पर पूरा ध्यान दें। शुद्धता पर पूरे अंक मिलेंगे। कई बार शुद्धता पर परीक्षक अतिरिक्त अंक भी देते हैं। हिन्दुस्तान कार्यालय में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लिए आयोजित टेलीकाउंसिलिंग के दौरान हिन्दी के शिक्षक प्रशांत केतु ने छात्रों को यह सलाह दी।

कृष्णकांत उच्च माध्यमिक विद्यालय लखनपुरा के शिक्षक प्रशांत केतु ने कहा कि निबंध अपने शब्दों में लिखें। इसके अलावा व्यक्तिगत अनुभव जरूर साझा करें। इससे आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और पूरे अंक भी मिलेंगे। हिन्दी विषय में व्याकरण का महत्व बताते हुए शिक्षक प्रशांत केतु ने बताया कि व्याकरण से वस्तुनिष्ठ व लघुउत्तरीय दोनों में ही प्रश्न रहेंगे। इस कारण व्याकरण को अच्छे से पढ़ें। उन्होंने बताया कि हर पाठ से प्रश्न आयेंगे। इस कारण हर पाठ का पूरा अध्ययन करें। हर कहानी, कविता का सारांश पढ़ें। इससे वस्तुनिष्ठ, लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देने में सुविधा होगी। शिक्षक प्रशांत केतु ने लेखक परिचय को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी। साथ में लेखक के जन्म, शिक्षा, रचनाएं, पुरस्कार आदि की जानकारी दी।

PLS MARK ME AS BRILLIANT

Similar questions