निबंध लिखिए जो 150 शब्दों से कम न हो:
(i) किसी ऐसे सर्कस का आँखों देखा वर्णन कीजिए जिसमें आपको अति आनंद आया हो ।
(ii) कल्पना कीजिए कि आप किसी दूसरे ग्रह की यात्रा पर गए थे जहाँ आपकी मुलाकात उस ग्रह के प्राणियों से हुई- अपने अनुभवों का वर्णन कीजिए |
(iii) होली खुशियों का त्योहार ।
Answers
(i) किसी ऐसे सर्कस का आंखों देखा वर्णन कीजिए इसमें आपको अति आनंद आया हो।
Answer: पिछले हफ्ते मै एक अति आकर्षण सर्कस में गया। सर्कस एक प्रकार का मनोरंजन का साधन होता है जिसे सभी आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं इसीलिए वहां पर हम सभी यानी मै मां पापा डॉली दादी और दादा गए। हम सुबह जल्दी उठकर 9:00 बजे तैयार हो गए फिर कार में बैठकर चल दिए। शो के लिए विशेष रूप से टेंट बनाया गया था। मैं वहां पहुंच कर और भी ज्यादा उत्साहित हो गया।वहां पहुंचकर हम अपनी अपनी जगह बैठे तो कार्यक्रम शुरू हुआ। वहां अलग-अलग लोगों ने विविध प्रकार के करतब दिखाए।वहां एक रंगीन जोकर भी था जिसे दर्शकों को मोहित करने के लिए बनाया था। शेर कुत्ता और बंदर ने भी कमाल के करतब दिखाए। हवा में लटका फेकने वाला झूला, पतली सी रस्सी पर चलना बंदूक फायरिंग और साइकिल चालन ने भी हमें खूब लुभाया। इन अद्भुत दृश्यों को देखने के बाद हम घर लौट आए। वाकई में, मैं इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा।यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल रहा है।