Hindi, asked by piyush359284, 1 month ago

निबंध लिखें:- कोशिश करने वालों की हार नहीं होती इस पर 150 शब्द का निबंध लिखें ?​

Attachments:

Answers

Answered by 7hardik
4

Answer:

khud kar lo bhai koshish karo tumhari haar nahi hogi

Answered by tejalbhayani32
5

Answer:

इस कहावत से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें पराजय के समय में भी हौसला नहीं बोडना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि हार से व्यक्ति अचंभित तथा निराश हो जाता है। कई बार हमारी हार हम पर इतना गहरा असर डालती है कि हम उसे स्वीकार कर आगे मेहनत करना ही छोड़ देते हैं। किन्तु यह सही नहीं है। हमें अपनी हार का कारण पता लगाने का प्रयास करना चाहिए। उस कारण को पता लगाकर हमें फिर से कोशिश करनी चाहिए। यदि हम कोशिश नहीं करेंगे तो हम हारे ही रह जाएंगे। हमें अपने अंदर सहनशीलता तथा हिम्मत रखनी चाहिए। ऐसी अधिक लोग नहीं हैं जो पहले प्रयास में ही सफल हो जाएं। यदि एक बार हार कर हम प्रयास करना छोड़ दें तो हमारी पहले की हुई मेहनत भी व्यर्थ हो जाती है। किसी ने सही कहा है तब तक कोशिश करते रहो जब तक सफलता हमारे कदम न चूम ले। हमें कभी घुटने नहीं टेकने चाहिए। हमें पूरे हौसले के साथ आगे बढ़ना चाहिए। लगातार की गई मेहनत एक दिन फलित जरूर होगी। हमें कर्म कर तथा फल की चिन्ता न कर पर विश्वास रखते हुए ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए। इसलिए यदि किसी चीज़ को प्राप्त करने के लिए हमें बार-बार प्रयास करने पड़ें तो उसमें कुछ गलत नहीं है। हमें पूरे मन से आगे बढ़ते रहना चाहिए

Similar questions