Hindi, asked by rajanishimpi143, 1 day ago


निबंध लिखिये
समय का महत्त्व।​

Answers

Answered by arwaamatullah
2

Answer:

समय पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। यदि एकबार यह चला जाए, तो कभी वापस नहीं आता। यह समय ही है, जो हमें धन, समृद्धि और खुशी प्रदान करता है हालांकि, इस संसार में कुछ भी समय को नहीं दे सकता। समय का केवल उपयोग किया जा सकता है; कोई भी समय को खरीद या बेच नहीं सकता पृथ्वी के करोड़ों वर्षों के जीवन में समय से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं। समय को सर्वाधिक मूल्यवान माना जाता है क्योंकि एक बार जो समय बीत गया उसे वापस नहीं लाया जा सकता। समय हमेशा आगे की ओर बढ़ता जाता है। हम सभी को जीवन में बहुत थोड़ा समय मिला है इसलिए हमें समय का सही उपयोग करना चाहिए। इससे व्यक्ति आलसी नहीं रहता हैं. प्रत्येक काम उचित समय पर करने से बाद में पछताना नहीं पड़ता हैं. समय के सदुपयोग से अपना हित तथा समाज व देश का हित कार्य भी सध जाता हैं. समय के सदुपयोग की आदत पड़ने से दैनिक जीवनचर्या सुव्यवस्थित हो जाती हैं किसी भी काम में हानि या नुकसान नहीं उठाना पड़ता हैं

hope it will help

Similar questions