Hindi, asked by iamsupriya, 11 months ago

निबंध लेखन :-
चुनाव का महत्व
Essay in Points and in more than 200 words​

Answers

Answered by nitishkumar79
9

चुनाव या फिर जिसे निर्वाचन प्रक्रिया के नाम से भी जाना जाता है, लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और इसके बिना तो लोकतंत्र की परिकल्पना करना भी मुश्किल है क्योंकि चुनाव का यह विशेष अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक देश के व्यक्ति को यह शक्ति देता है कि वह अपने नेता को चुन सके तथा आवश्यकता पड़ने पर सत्ता परिवर्तन भी कर सके।

एक देश के विकास के लिए चुनाव बहुत अहम प्रक्रिया है क्योंकि यह देश के राजनेताओं में इस बात का भय पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेंगे तो चुनाव के समय जनता अपनी वोटों के ताकत द्वारा उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है।

चुनाव के इसी महत्व को देखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। जिसमें हमने काफी सरल तथा आसान भाषा में चुनाव जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने का कार्य किया है।

हमारे द्वारा तैयार किये गये यह निबंध आपके विद्यालय तथा प्रतियोगी कार्यों में काफी सहायक सिद्ध होंगे। हमारे वेबसाइट पर दिये गये इन निबंधों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार अपने कार्यों में उपयोग कर सकते है।


iamsupriya: Bro. iski wording bht hard hai ...
Answered by rupeshpatil13536
1

Answer:

भारत में आम चुनावों के महत्व को बताते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरु जी ने कहा था ”लोगों को राजनितिक रूप से शिक्षित करने का कार्य आम चुनावों द्वारा सम्पन्न होता हैं”. जब से मानव ने समूह के रूप में रहना सीखा हैं, तभी से प्रशासन व्यवस्था तथा चुनावों की परम्परा रही हैं. आज दुनिया में प्रशासन के रूप में लोकतंत्र प्रणाली अपनाई गईं हैं, इससे पूर्व राजतन्त्र प्रभाव में था, इसके तहत अधिक प्रभुत्वशाली राज्य द्वारा कमजोर राज्यों का हड़प कर लिया जाता था. सता के केंद्र एक ही व्यक्ति अर्थात राजा हुआ करता था, लोकतंत्र में शक्ति का केंद्र जनता हैं. जनता प्रत्यक्ष रूप से चुनावों में भाग लेकर अपने प्रतिनिधियों को चुनती हैं, जो देश अथवा राज्य की विधायिका व कार्यपालिका का गठन करते हैं.

Similar questions