निबंध लेखन
जीवन में उत्सवों का महत्व
in 150-200 words
I will mark as BrAiNlIeSt
Answers
उत्सव शब्द का शाब्दिक अर्थ यही होता है कि पर्व त्यौहार रंगरलिया जिसमें हम बहुत खुशी महसूस करें हमारे यहां भारतवर्ष में बहुत सारे उत्सव मनाए जाते हैं जैसे कि होली हिंदी वाले दसारा अधूरा पूजा छठ वाली मोहर्रम ईद क्रिसमस डे और बहुत सारे त्यौहार है इन्हें हम बहुत बड़े उत्साह से मनाते हैं उसका सही शब्द मिलकर बन गया उत्सव इन सभी पर्व में हम सभी परिवार मिलकर एक समाज के लोग में इस त्यौहार सभी त्योहार को मनाते हैं इस पल को यादगार बनाते हैं यह वह पर्व है जिससे मानव जाति एक दूसरे में मिलन कर पाते हैं लोग आपस में हिंसा को छोड़कर प्रेम की भावना बढ़ाते हैं अगर उत्सव ना हो तो जीवन नीरस हो जाएगा इसका कुछ अर्थ ही नहीं उत्सव बहुत बड़ा योगदान हमारे दैनिक जीवन में देता है जैसा कि एक त्यौहार उत्सव हम लेते हैं होली होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें 2 लोग तो समाज के लोग दो परिवार के लोग दो भाई लोगों या किसी भी रिश्तेदारी किलो आपस मिलजुल कर पुरानी दुश्मनी को भूल कर एक नया मिलन का स्वागत करते हैं इस सभी उत्सव के कारण ही संभव है उत्साह अगर इंसान के अंदर आना हो तो उत्सव मना ही नहीं सकता इस कारण हमें उत्सव मनाने के लिए उत्साह की बहुत आवश्यकता होती है अतः इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है