Hindi, asked by ironicarnav, 1 month ago

निबंध लेखन-मोबाइल फोन का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह केवल फैशन है या उपयोगिता? यह परेशानी का कारण कब बन जाता है। विद्यालय परिसर में इसके उपयोग पर भी अपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by harshitjaiswal510
4

Answer:

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

मोबाइल फोन ने लोगो को, लोगो से जोड़ा है, इसके माध्यम से हम बिना किसी के पास जाये उससे बात कर सकते है।

मोबाइल फोन का उपयोग केलकुलेटर के रूप में भी जाता है।

इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है।

फ़ोटोग्राफ़ी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है, आजकल फ़ोन में अच्छी क्वालिटी के कैमरे आ रहे है।

मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य कर सकता है।

इसका उपयोग हम कही भी कभी भी कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट को सक्रिय करके हम इसके द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी अर्जित कर सकते है।

आज मोबाइल फोन का उपयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी किया जाने लगा है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसके एक बटन दवाते ही परिचितों के पास संदेश पहुंच जाता है और जिसे वे लोग उसे बचाने के लिए जल्दी पहुंच सकते है।

किसी भी स्थान पर पहुचने के लिए भी इसका मैप उपयोग में लाया जा सकता है, जो हमे करेंट लोकेशन बताता है और अपने गंतव्य तक पहुचने का रास्ता भी दिखता है।

आज व्हाट्सएप फेसबुक आदि ऐसे एप है, जिनके माध्यम से हम नए दोस्त बना सकते है और साथ ही अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जुड़े रह सकते है। जिससे हम हर पल की जानकारियों सभी लोगों को एक साथ दे सकते है।

इसके उपयोग से घंटों के काम चुटकियों में हो जाते है।

पैसों का लेन-देन भी हम घर बैठे कर सकते है, इसके लिए हमें बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

बिना दुकान पर जाये मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई भी सामान अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

आज मोबाइल फोन कमाई का साधन भी बन गया है, आज कई युवा लोग इससे वीडियो बनाकर, एप्लीकेशन बनाकर और अन्य प्रकार की गतिविधियाँ करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

Answered by rs07122013
1

Answer:

THIS CAN HELP YOU

Explanation:

IF THIS CAN HELP YOU

THEN MARK AS BRAINLIST

Attachments:
Similar questions