Hindi, asked by prasadsayam010, 1 month ago


निबंध-लेखन :

• निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में
निबंध लिखिए :
(ii) प्रदूषण-एक बड़ी समस्या।​

Answers

Answered by pratibhasharma8219
4

Answer:

एक वक्त था जब हम धरती की गोद में बेफिक्र होकर खुली हवा लेते थे। न तब वाहन थे,न फैक्ट्री थी । आज हमारे पास वाहन भी है और देश में फैक्ट्री भी हैं। इन सभी के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है।देश कि राजधानी को सबसे प्रदूषित राज्य खा जाता है क्योंकी लोगो से ज़्यादा वाहनों को संख्या हो गई है। वहा पर लोग खुल कर सास भी नहीं ले सकते। वायु प्रदूषण भारत का सबसे बड़ा प्रदूषण का कारक है। वायु के प्रदूषण के पीछे फैक्ट्री, वाहनों का हाथ है।

जब मानव का दिमाग पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, तब से प्रदूषण की समस्या भारत में चली आ रही है। परंतु बदलते समय के साथ जैसे-जैसे मनुष्य के दिमाग का विकास हुआ वैसे वैसे वस्तुओं का उपयोग बढ़ता चला गया विलासिता का जीवन जीवन जीने के लिए, मनुष्य ने प्राकृतिक वस्तुओं का शीघ्रता से हनन करना प्रारंभ कर दिया। जैसे -

कल - कारखानों के उपयोग के लिए लकड़ियों का ऐसा प्रयोग करना,जिसके चलते पूरे पूरे वानो और जंगलों तक को नष्ट कर दिया।

प्राकृतिक वस्तुएं जैसे - कोयला, कनिज पदार्थ,तेल की खदानो का शीघ्रता से दुरुपयोग करना। जिसके निर्माण में सालों लग जाते है। नदियों, तालाबों और सगरो तक को दूषित कर दिया है।

प्रदूषण अपने आप में इतनी बड़ी समस्या है जिसको, जिसको आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता । परंतु सोच को बदलते हुए, छोटे छोटे उपाय कर,इस समस्या को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है। और जिससे भारत को फिर से ,स्वच्छ और सुरक्षित कर सकते है।

1) साईकिल का प्रयोग या ई- रिक्शा का प्रयोग।

2) डीजल एवं पेट्रोल के वाहनों का त्याग

3) प्लास्टिक के स्थान पर कड़ी के बैग का प्रयोग।

Similar questions