Hindi, asked by deehraj, 1 year ago

निबंध लेखन - समय बहुमूल्य है। संकेत विषय - बीता हुआ समय लौटकर नही आता। सफलता के लिए ठीक समय का चुनाव आवशयक। एक- एक क्षण का उपयोग सफलता की कुंजी।​

Answers

Answered by jassi1297
48

Answer:

समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।

स्वामी विवेकानंद के अनुसार

” एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो

और बाकी सब कुछ भूल जाओ.”

चाणक्य के अनुसार

“किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को.

देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ

क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि.

वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में

तबदिल कर सकता है.”

समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है।

” पुरुष बली नहीं होत है

समय होत बलवान। “

अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।

अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।

“काल करे सो आज कर

आज करे सो अब

पल में प्रलय होगी

बहुरि करेगा कब.”

कबीर दास जी ने इस दोहे में समय की महत्व बताते हुए कहा है कि जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो कुछ ही समय में जीवन खत्म हो जाएगा फिर तुम क्या कर पाओगे यानी समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और समय में किया काम उतना ही जीवन को आसान बना देता है।

समय प्रबंधन:- सभी कार्यों को करने का अलग-अलग समय होता है अव्यवस्थित कार्य हमारे जीवन में बहुत उलझन और परेशानियां लाता है लेकिन यही काम अगर हम सोच विचार कर प्रस्तुत करके करें तो हमें हमारे कामों में समय प्रबंधन से एक दक्षता मिलती है इसे हमारे कार्य की प्राथमिकता बढती है और कार्य सही समय पर होता है समय का प्रबंधन करने के लिए हमें हमारे रोज की दिनचर्या को रोज की बातों को एक डायरी में लिखे इससे आपको पता चलेगा कि आप आपकी कितनी उपयोगी बातों को कितना समय देते हो और कितना समय और अनुउपयोगी बातें को देते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए समय की योजना बनाकर कार्य करें उसके अनुसार ही अपने कार्यों का निष्पादन करें इस प्रकार समय प्रबंधन हमारे जीवन के प्रति कार्य को एक क्रम देकर कार्य की प्राथमिकता को स्वयं ही तय कर देता है.

हमारे जीवन में समय सीमित है:- हम मनुष्य के जीवन में समय अति महत्वपूर्ण होता है और यह समय भगवान ने हमें सीमित रूप से ही दिया है हमें भगवान द्वारा दिए हमारे जीवन की सीमित समय का सही समय पर प्रयोग करना चाहिए इस नपे तुले जीवन को हमें बहुत ही गंभीरता के साथ प्रयोग करना चाहिए बेकार के कामों से हमें हमारे सीमित समय को बचाना चाहिए क्योंकि अगर हम बेकार के कामो में लग जाते हैं तो बहुत सा समय हमारा खराब हो जाता है एक कहावत है।

“अब पछताए होत क्या

जब चिड़िया चुग गई खेत। “

इस प्रकार प्रत्येक बुद्धिमान व्यक्ति समय के महत्व को समझता है हमारा जीवन समय से जुड़ा हुआ है उस में एक पल की भी वृद्धि होना असंभव है जिस देश के व्यक्ति समय के महत्व को समझ जाते हैं वही देश समृद्ध हो सकता है समय का सदुपयोग से ही मनुष्य निर्धन, निर्बल ,अमीर,मूर्ख ,सबल बन जाता है परंतु समय ही मनुष्य को उसकी विद्वान और उसके असली पहचान प्रदान करता है.

समय का महत्व:- समय जिस का नाही कोई शुरुआत है और ना ही कोई अंत यह बहुत ही शक्तिशाली होता है यदि एक बार ये कीमती समय हमारे हाथ से चला गया तो यह हमेशा के लिए चला जाता है कभी वापस लौटकर नहीं आता क्योंकि यह समय हमेशा आगे की ओर चलता है पीछे की दिशा में नहीं हमारे दैनिक कार्य जैसे स्कूल कार्य ,ग्रह कार्य, सोने के घंटे,जागने का समय ,व्यायाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार ओर समय अनुसार होना चाहिए हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए कभी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसका प्रयोग रचनात्मक ढंग से करना चाहिए ।

समय के महत्व पर कुछ अनमोल विचार। 

समय पैसा है। बेंजामिन फ्रैंकलिन।

यदि आप एक समय में दो कार्य कर रहे हैं

तो इसका अर्थ है कि आप दोनों ही कार्य नहीं कर रहे हैं

…पबिलयस सायरस

जिसे जो काम जब करना चाहिए

उस समय उसी काम को करना समय का प्रबंधन है

…डॉक्टर विजय अग्रवाल.

अपने मिनटों का ध्यान रखें

धंटे अपना ध्यान खुद रख लेते।

…लॉर्ड चेस्टरफील्ड.

उपसंहार

समय का सदुपयोग हमारे जीवन की उन्नति की कुंजी है वह लोग जीवन में सफल बनते हैं जो समय का सही तरीके से प्रयोग करते हैं जिससे हमारे जीवन में समन्वय बना रहता है संत महात्मा और संसार के जितने भी महान व्यक्ति थे उनका हम कई यूगो के बाद भी याद करते हैं क्योंकि वह समय के मूल्य को पहचानते थे उन्होंने हर कार्य को समय पर करने की प्रेरणा दी जो घड़ी हम हाथ में बांध कर चलते हैं वह हमसे कहती है कि मेरे साथ चलो भले ही आगे चलो पर मेरे से पीछे हो कर नहीं चलना क्योंकि साथ चलने से सदा जीवन सुखी रहता है और समय सोने से भी अधिक मूल्यवान है और इसकी कीमत समय पर ही समझना जरूरी है।

Answered by khushisathish100
13

Answer:

समय इस संसार में जीवन में अन्य सभी वस्तुओं यहाँ तक कि, धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है। यदि एकबार कीमती समय चला जाता है, तो यह हमेशा के लिए चला जाता है और लौटकर कभी भी वापस नहीं आता है; क्योंकि यह हमेशा आगे की ओर चलता है और न कि पीछे की दिशा में। यह बिल्कुल सत्य है कि, यदि कोई व्यक्ति समय की अहमियत को नहीं समझता, तो समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता है। यदि हम अपने समय को नष्ट करेंगे, समय भी हमें बहुत बुरी तरह से नष्ट करेगा। यह सत्य है कि, “समय कभी भी किसी की प्रतिक्षा नहीं करता।” एक समय पर, समय केवल एक ही मौका देता है, यदि हम इसे एकबार खो देते हैं, तो इसे कभी भी वापस नहीं पा सकते हैं।

यह बहुत ही आश्चर्यजनक वस्तु है, जिसकी न तो कोई शुरुआत है, न ही कोई अन्त। यह बहुत ही शक्तिशाली वस्तु है, जिसके साथ वस्तुएं जन्म लेती हैं, बढ़ती हैं, घटती हैं और नष्ट हो जाती हैं। इसकी कोई भी सीमा नहीं है, इसलिए यह अपनी ही गति से निरंतर चलता रहता है। हम में से कोई भी जीवन के किसी भी स्तर पर समय पर शासन नहीं कर सकता है। न तो इसकी आलोचना कर सकते हैं और न ही इसका विश्लेषण कर सकते हैं। आमतौर पर, सभी समय के मूल्य और महत्व के बारे में जागरुक होते हैं हालांकि, हम में से बहुत से लोग जीवन के बुरे दौर में अपना धैर्य खो देते हैं और समय नष्ट करना शुरु कर देते हैं। समय किसी के लिए भी नहीं रुकता और न ही किसी के लिए दयालुता दिखाता है।

यह कहा जाता है कि, समय ही धन है हालांकि, इससे हम धन की तुलना समय से नहीं कर सकते हैं क्योंकि, यदि हम धन को एकबार खो देते हैं, तो इसे किसी भी साधन के द्वारा दुबारा प्राप्त कर सकते हैं हालांकि, यदि हमने समय को एक बार खो दिया, तो इसे किसी भी साधन के द्वारा दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है। समय धन और ब्रह्माण्ड की अन्य सभी वस्तुओं से ज्यादा कीमती है। हमेशा बदलता हुआ समय, प्रकृति की अनूठी संपत्ति को दिखाता है कि, “बदलाव प्रकृति का नियम है।”

इस संसार में सबकुछ समय के अनुसार चलता है। इस संसार में सबकुछ समय के अनुसार बदलता है क्योंकि, समय से कुछ भी स्वतंत्र नहीं है। लोग सोचते हैं कि, जीवन कितना लम्बा है हालांकि, सत्य तो यह है कि, जीवन बहुत ही छोटा है और हमारे पास जीवन में करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। हमें अपने जीवन का हरेक पल सही तरीके से और अर्थपूर्ण ढंग से, समय को नष्ट किए बिना उपयोग करना चाहिए।

हमारी दैनिक दिनचर्या; जैसे- स्कूल का कार्य, गृह कार्य, सोने के घंटे, जागने का समय, व्ययाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार और समय के अनुसार आयोजित होनी चाहिए। हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए और कभी भी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए। हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसी के अनुसार रचनात्मक ढंग से प्रयोग करना चाहिए, ताकि हम समय से धन्य हो न कि नष्ट हो।

Similar questions