निबंध लेखन : विदयार्थी जीवन में समय का महत्व ,
Answers
Answer:
दोस्तों हमारे जीवन में समय का बहुत अधिक महत्व है और ख़ास कर विद्यार्थियों को तो समय की ही पूजा करनी चाहिए यानि समय का सदुपयोग करना चाहिए . पढ़ने वाले बच्चों की लाइफ में समय का एक अलग ही स्थान रहना चाहिए . समय ही उनके लिए सब कुछ होना चाहिए क्योंकि एक-एक सेकंड बहुत कीमती होता है . हम खोया हुआ सामान ,पैसा, शोहरत सब पा सकते है यहाँ तक की हमारी तबियत भी ख़राब होने पर वही हेल्थ दोबारा पा सकते है लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी समय को कभी वापस नही पा सकते . कहा जाता है समय का पहिया हमेशा घूमते रहता है इसलिए जो करना है समय पर करो . हम अगर हर काम समय पर करते हैं तो हम सफलता के पीछे नही बल्कि सफलता हमारे पीछे भागेगी . जीवन में वही लोग सफल होते हैं जो समय का मूल्य जानते हैं . समय का तो मूल्य भी नहीं लगाया जा सकता यह एक अमूल्य धन है . आप बुक्स की कीमत चुका सकते हो , जो पढ़ रहे हो वही पढ़ाई दोबारा भी सीख सकते हो लेकिन बीते समय को वापस नही पा सकते .