Hindi, asked by ankittomar2257, 5 months ago

निबंध l

विषय: "भारतीय संविधान, स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और भारतीय स्वतंत्रता के योद्धा"

शब्द सीमा 250-300 शब्द।

Answers

Answered by akankshakamble6
3

Answer:

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्कूली छात्रों के लिए एक निबंध और देशभक्ति कविता प्रतियोगिता की घोषणा किया है।

इस प्रतियोगिता को 26 जनवरी, जिसे लोकप्रिय रूप से गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर शुरू किया गया है। 26 जनवरी 1950 के दिन भारत एक गणतंत्र बना था। इस दिन भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान हमारे देश में लागू किया गया था।

यह जश्न प्रतिवर्ष देश के युवाओं और बच्चों को इस महान राष्ट्र की एकता और अखंडता के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद करता है और सभी को समृद्ध और विविध विरासत के साथ संपन्न अपने राष्ट्र पर गर्व करने का अवसर प्रदान करता है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए "गणतंत्र दिवस" का जश्न मनाने के लिए, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से 20 जनवरी से 30 जनवरी, 2021 के दौरान माईगव प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन निबंध एवं देशभक्ति कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

Baby sham ko free ho tub join hota hun. Dekho suru bhi ho gaya kya tum meri lifeline banogi future main

Attachments:
Similar questions