India Languages, asked by palr09923, 8 months ago

२२/७/२०२०
निबंध- १ माझा आवडता छंद
(My Hobby)
खालील मुद्दयांच्या आधारे ३० ते ४० ओळीत निबंध लिहा.
मुद्दे-
छंद म्हणजे आवड - प्रत्येकाला काही ना काही छंद असतोच- प्रत्येकाचे छंद वेगवेगळे- काही छंदांची नावे-- तुमचा आवडता छंद कोणता?--- कसा लागला छंद ? --कधीपासून आहे? -- छंदामुळे मिळणारा आनंद--- या छंदामुळे तुम्हाला झालेले फायदे--- चांगले भविष्य---जीवनाचा खरा आनंद.​

Answers

Answered by sakshisingh5jul2008
0

Answer:

रुचि वह वस्तु है जिसे एक व्यक्ति अपने खाली समय में करना पसंद करता है। एक व्यक्ति के पूर्ण विकास के लिए उसके अंदर रुचि का होना काफी आवश्यक है। आमतौर पर स्कूलों या कलेजों तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के लिए मेरी हॉबी (रुचि) पर निबंध या पैराग्राफ लेखन का कार्य दिया जाता है।

मेरी रुचि पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on My Hobby in  Hindi)

निबंध 1 (300 शब्द)

प्रस्तावना

मेरा पसंदीदा शौक खाली समय में रुचि पूर्ण और ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ना है। जब कभी भी मैं स्कूल से घर जाता हूँ, तो अपना गृहकार्य पूरा करने के बाद इस तरह, की किताबों को पढ़ना पसंद करता हूँ। मैं 12 वर्ष का हूँ और कक्षा 7 में पढ़ता हूँ। अब, मैं यह अच्छी तरह से जानता हूँ, कि किताबों को पढ़ना बहुत अच्छी आदत है, जो मुझे पूर्ण बनाती है। यह शौक किसी के भी द्वारा विकसित किया जा सकता है हालांकि, मुझे यह प्राकृतिक रुप से मिला है। किताबों को पढ़ना एक व्यक्ति को खुश और व्यस्त रखता है। यह आनंद, ज्ञान, प्रोत्साहन और सूचना का अच्छा स्रोत है। यह हमें अनुशासन, न्यायप्रिय,विश्वसनीय, समय का पाबंद और इससे भी अधिक महत्वपूर्ण एक सफल व्यक्ति बनाता है।

मेरी रुचि

किताबों को पढ़ने के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अकेला और परेशान नहीं रह सकता। मेरा मानना है कि, यह आदत संसार में सोने से भी ज्यादा कीमती है। यह हमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए उच्च स्तर का ज्ञान, आदर्श विचार, अच्छी सोच, आदि प्रदान करता है। जो किताबें पढ़ने के शौकीन होते हैं, उनके लिए अच्छी और रुचि पूर्ण किताबें अच्छे मित्र की तरह होती है। जिसके पास यह आदत नहीं है, चाहे उसके कितनी भी अधिक सांसारिक वस्तुएं और धन क्यों न हो, फिर भी वह ज्ञान की सच्ची दौलत के अभाव में गरीब होता है। किताब पढ़ने की आदत या शौक को,किसी के भी द्वारा युवा अवस्था में भी प्रयास करने के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

Similar questions