Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निबंध में लोकगीतों के किन पक्षों की चर्चा की गई है? बिंदुओं के रूप में उन्हें लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘लोकगीत’

Answers

Answered by nikitasingh79
69
लोकगीत का अर्थ है जनता के गीत। इन के लिए शास्त्रीय संगीत की तरह साधना की जरूरत नहीं होती है। लेख में लोकगीतों के निम्न पक्षों की चर्चा की गई है-

१. लोकगीत जनता के गीत होने के कारण लोगों में ज्यादा लोकप्रिय होते हैं ।  लोकगीतों में लोच तथा ताज़गी होती है।

२. लोकगीतों के माध्यम से हमें आदिवासी, पहाड़ी, पंजाबी ,भोजपुरी ,जंगल की जातियों आदि के रहन सहन ,खान पान आदि का पता चलता है।

३. लोकगीतों की भाषा बड़ी सरल होती है यह आम बोलचाल की भाषा में होते हैं, जो लोगों के दर्द को छू लेते हैं और सुनने में आनंददायक होते हैं।

४. लोक गीतों की रचना अधिकतर स्त्रियां करती हैं। इनकी रचना विभिन्न अवसरों पर की जाती है, जैसे विवाह, जन्म ,तीज त्यौहार आदि।

५. लोक गीतों को गाने के लिए विशेष वाद्य यंत्रों की आवश्यकता नहीं होती है । ये साधारण ढोलक , झांझ, करताल, बांसुरी आदि की मदद से गाए जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by lokeshyamani
11

Answer:

निबंध में लोकगीतों के निम्न लिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई

त्यौहारों और विशेष अवसरों पर गाये जाते हैं ।

लोकगीत जनता के संगीत है ।

है

लोकगीत शास्त्रीय संगीत से भिन्न मनोरंजन की दुनिया में लोकगीतों का महत्वपूर्ण स्थान है ।

है ।

लोकगीतों के अनेक प्राकर है।

लोकगीतों में अधिकतर रोजमर्रा के जीवन से लिये जाते हैं |

लोक गीत मर्म को छू लेते हैं ।

सब को समझ में आना लोकगीतों की विशेषता हैं।

लोकगीतों में अधिकतर स्त्रियों के गीत हैं

रचनेवालो में और गानेवालों में स्त्रियों की संख्या अधिक है।

लोकगीत साधारणतः दल बाँधकर गाते हैं

गाँवों और शहरों में इनके लिए विशेष रूप से गायिकाएँ होती है ।

Similar questions