निबंध : मेरा शिक्षक मेरा प्रेरक है
Answers
निबंध : मेरा शिक्षक मेरा प्रेरक है :
शिक्षक हमारे प्रेरक होते है , वह हमें हमारे जीवन के लक्ष्य तक पहुंचाते है | शिक्षक हमारे सबसे पहले गुरु होते है | वह जीवन में हमें अच्छे रास्ते पर चलना सिखाते है | शिक्षक हमें शिक्षा के साथ , जीवन के सभी अनुभवों के बारे में बताते है |
शिक्षक हमारे जीवन में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमें सही रास्ता और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है | शिक्षक अपने छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। अध्यापक के बिना शिष्य कुछ भी नहीं कर सकता |
शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं। वह विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने और उसे भारत के आदर्श नागरिक के आकार में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हमारे शिक्षक पूरा भविष्य उज्ज्वल और सफल बनाने के लिए हमारा साथ देते है।
मेरे शिक्षक मेरे प्रेरक है , आज मेरे लक्ष्य के पीछे उन्ही का हाथ है | वो न होते तो मैं कभी कामयाब नहीं हो पाती | आज मैं अपने जीवन जो कुछ बन पाई हूँ आप सब की बदोलत है |