Hindi, asked by surajroy62007, 6 months ago

निबंध निकुंज में कितने निबंध संकलित है?​

Answers

Answered by shishir303
0

O  निबंध निकुंज में कितने निबंध संकलित है?​

निबंध निकुंज में कुल 87 निबंध संकलित हैं। इसके अलावा पत्र लेखन के रूप में 21 निबंधात्मक पत्र संकलित हैं।

‘निबंध कुंज’ पुस्तक ‘शिव प्रसाद अग्रवाल’ द्वारा रचित एक संग्रह ग्रंथ है, जिसमें उन्होंने विभिन्न विषयों के लगभग 87 विवेचनात्मक और महत्वपूर्ण निबंधों का संग्रह किया है। 360 पृष्ठों की उस पुस्तक में 87 निबंध और 21 निबंधात्मक पत्रों का संकलन किया गया है। इस पुस्तक का सर्वप्रथम प्रकाशन 1938 ईस्वी में हुआ था। उसके बाद से इस पुस्तक के अनेकों संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। बहुमूल्य और दुर्लभ निबंधों के विषय में यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, क्योंकि इसमें अनेक महत्वपूर्ण हिंदी लेखकों के दुर्लभ निबंधों का संग्रह किया गया है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions