Hindi, asked by mendhesantosh11, 10 months ago

निबंध नसी के चलते बेटे बलात्कारी और अपराधी बनने पर ऊन परिवार वालो पर कीन तकलीफ का सामना करना पडता है जिम्मेदार कोण शासन प्रशासन नसा या बेटा​

Answers

Answered by bhatiamona
0

चलते बेटे बलात्कारी और अपराधी बनने पर उन परिवार वालों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है |

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद समाज उस परिवार को अकेला छोड़ देता है| उनका साथ देने के बजाए उन्हें ताने और आरोप लगाना शुरू कर देते है | उन्हें बुरी नजर और उनके बारे में बाते करते रहते है | उन्हें गाँव से बहार निकाल दिया जाता है | जब वह लड़की और परिवार वाले बहार जाते है तो उन्हें सब ताने सुनाते है | उन लोगों का जीवन एक कमरे में बंद तक सीमित रह जाती है |  बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उनके परिवार वालो को , काम से निकाल दिया जाता है , बच्चों को स्कूल ने दाखिला नहीं मिलता है |  बड़े-बड़े लोग इन लोगों को दबाने की कोशिश करते है और पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज भी नहीं करने देते है |

इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।

इसका जिम्मेदार लोग जिनकी सोच बहुत छोटी और गंदी है | जो लोग लड़कियों  को इज्ज़त नहीं देते है और उन्हें कुछ नहीं समझते है और उनकी ज़िन्दगी खराब कर देते है |  हाँ यह भी सही अमीर घरों के बेटे जिनके लिए पैसा सब कुछ और जो ऐसे काम करते है| नशा भी काफी हद तक जिम्मेदार है , लोग बेरोजगार होने के बाद नशा करते है और ऐसे गलत काम करते है |

शासन भी इसके लिए जिम्मेदार है , जुर्म करने वाले लोगों को लटका कर रखते है | उन्हें सबक सिखाने के लिए कड़े नियमों का उपयोग नहीं करते है |

यह सब  रुकेगा  

यह  सब रुकेगा जब शासन जुर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा ताकी दूसरी बार उनकी हिम्मत न करें ऐसा काम करने को  | अपराधियों को जितनी जल्दी हो सके सज़ा मिलनी चाहिए , जैसे वह लड़कियों के साथ करते उनके साथ भी ऐसा करना चाहिए | केस को लम्बे समय तक नहीं लटकाना चाहिए , और जल्द से जल्द सज़ा देनी चाहिए |  

Read more on brainly.in/question/14507064

Similar questions