Social Sciences, asked by luckyhthakre13, 10 months ago

निबंध
नशे के चलते जवान शादी-शुदा एकलौते बेटे की मौत होने पर विधवा पत्नी, अनाथ व बुढ़े माता एवं पिता को किन परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा - बेटा ।
.
.
.​

Answers

Answered by shishir303
6

                           नशे के दुष्प्रभाव पर निबंध  

नशे के चलते जवान शादीशुदा इकलौते बेटे की मौत होने पर विधवा पत्नी और बूढ़े माता-पिता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिये शासन-प्रशासन, नशा और बेटा तथा समाज सब समान रूप से जिम्मेदार हैं। लेकिन सबकी जिम्मेदारी कम ज्यादा हो सकती है। इसके लिए सबसे अधिक जिम्मेदार शासन है वो सरकार है जो कि  सत्ता में है क्योंकि वह ऐसे नशीले पदार्थ जो युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं, ऐसी पदार्थों की बिक्री की अनुमति शासन क्यों देता है। शासन को चाहिए कि वो ऐसी नीति और कानून बनाये जिससे इस तरह के पदार्थ समाज में प्रसारित ही न होने पायें, जिनका सेवन करने से युवा नशे की गिरफ्त में आते हों।

प्रशासन भी इस प्रकरण में पूरी तरह से जिम्मेदारी बनती है कि यदि सरकार ने यदि किसी नशीले पदार्थ के समाज में प्रसारण पर रोक लगायी है तो प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वो नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाए और उनकी बिक्री पर लगे प्रतिबंध को सुनिश्चित करके सख्ती से लागू करे।

इसके साथ ही समाज की जिम्मेदारी भी बनती है कि समाज के लोग ऐसे नशीले पदार्थों के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान चलाएं  और नशीलें पदार्थों से दूर रहने के लिये युवाओं को प्रेरित करें।

नशे द्वारा किसी व्यक्ति खासकर युवा के ग्रसित होने पर शासन-प्रशासन, समाज और परिवार सबकी जिम्मेदारी बनती है। किसी एक वर्ग पर आरोप नही लगाया जा सकता कि केवल उसके कारण ही व्यक्ति नशे से ग्रस्त हुआ। इसकी जिम्मेदारी सबकी है, और इसके समाधान का उपाय भी सामूहिक है।

Answered by dcharan1150
0

नशे के चलते जवान शादी-शुदा एकलौते बेटे की मौत का प्रभाव |

Explanation:

नशे के चलते जवान शादी-शुदा एकलौते बेटे की मौत से उसका परिवार ही सबसे ज्यादा प्रभावित होता हैं | क्योंकि एकलौता बेटा होने का कारण वह अपने माता-पिता का एक लौता ही सहारा होता है, जो की उन्हें आर्थिक व भावनात्मक स्तर पर सहारा देता हैं |

इसके अलावा शादी-शुदा होने के कारण वह एक पति भी होता हैं और अपने पत्नी के लिए उसके कई सारे ज़िम्मेदारीयां होती हैं क्योंकि वह उसकी जीवन साथी भी हैं | वैसे मौत के बाद आर्थिक तौर पर परिवार की रीड की हड्डी ही टूट जाती हैं, परंतु नशेड़ी बेटे के मौत से समाज में जो अपमान फैलता हैं वह भी कुछ कम नहीं हैं |

इस घटना के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार वह खुद हैं, क्योंकि सबको पता हैं की नशा करना कोई किसी तरह से सही नहीं हैं | इसके अलावा अलावा कहीं न कहीं सरकार के बनाए गए कड़े नियमों में उल्लघन भी इस घटना की जिम्मेदार हैं |

Similar questions