Hindi, asked by gjprabhas, 10 months ago

निबंध on मेरे जीवन का लक्ष्य who will answer in short essay i will mark as brainliest and give 5 star rating

Answers

Answered by ay406661
1

Answer:

हमारे मनुष्य जीवन में सबका अपना अपना लक्ष्य होता है सब लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत परिश्रम बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करके इस लक्ष्य को प्राप्त करते हैं अपने लक्ष्य का चुनाव करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसके हम अपना दिमाग उस पर आकर्षित नहीं कर पाएंगे जिंदगी के असली मजे उनके लिए नहीं है जो फूलों की छांव के नीचे खेलते और सोते हैं बल्कि फूलों की छांव के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छुपा है तो वह है कि जो लोग दूर रेगिस्तान से आते हैं जिनका कंट्री का होता है और जल प्राप्त करने के लिए खूब परिश्रम करते हैं और वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं कि मुझे जल प्राप्त करना है तो प्राप्त करना है और यही एक एक कार्य शक्ति हमारे अंदर भी होने चाहिए कि हमें अपने जीवन का लक्ष्य अच्छे से प्राप्त करना है और परिश्रम के साथ ही प्राप्त करना है क्योंकि परिश्रम के बिना सफलता हाथ नहीं आती

Similar questions