निबंध on वाद विवाद प्रतियोगिता कितनी उचित ?
Answers
Answered by
1
Answer:
देई| राजकीयसैकंडरी स्कूल बंसोली में गुरुवार को निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। स्कूल के शिक्षक लादूलाल सेन ने बताया कि नशामुक्ति में विधिक सेवा का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शिवप्रसाद ने प्रथम, फोरूलाल योगी ने द्वितीय, फोरी बाई सैनी ने तृतीय बालश्रम तस्करी विषय पर आयोजित वाद-विवाद में पक्ष में दिलखुश मीणा विपक्ष में ओमप्रकाश बैरवा विजेता रहे। प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी के तत्वावधान में विद्यार्थियों में विधिक जागृति के उद्देश्य से किया गया। प्रतियोगिताओं का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लादूलाल सेन ने किया।
देई। राजकीय सैकंडरी स्कूल बंसोली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं।
Similar questions