Hindi, asked by pravarshchandra12, 2 months ago

निबंध - पर्यटन 200-250 words​

Answers

Answered by ashishsubudhi10
2

Answer:

Explanation:

पर्यटन का दूसरा नाम भ्रमण है. हम पुस्तक पढ कर ज्ञान प्राप्त करते हैं. पर उससे अधिक ज्ञान हमें पर्यटन से मिलता है. पुस्तक से पढी हुई बातें पर्यटन से प्रत्यक्ष हो जाती है. पर्यटन ज्ञानवृद्धि का उत्तम साधन होता है.

प्राचीन काल में पर्यटन की सुविधा नहीं थी. उस समय पैदल चल कर भी लोग पर्यटन करते थे. लेकिन आजकल पर्यटन के लिए मोटर, रेलगाडी, हवाई जहाज आदि साधन हमें मिलते हैं.

पर्यटन से हमारा बहुत लाभ होता है. हमारी दृष्टी विशाल हो जाती है. हमारे शरीर पर भी पर्यटन का गहरा प्रभाव पडता है. स्वास्थ्य परिवर्तन के लिए कुछ लोग पर्यटन करते हैं. हमें शिक्षा संबंधी ज्ञान प्राप्त होता है. विभिन्न प्राकृतिक दृश्य देखने से हमे अपार आनंद मिलता है. मन की थकावट दूर होती है. पर्यटन से भातृभावना बढती है.

Similar questions