Hindi, asked by dishashekokar935, 5 months ago

निबंध पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया​

Answers

Answered by z6297000boystownin
11

Explanation:

जहाँ शिक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई न कोई योजना बनती रहती है जिससे की ज्यादा सा ज्यादा लोग शिक्षा प्राप्त कर सकें तो वहीँ दूसरी ओर दिन ब दिन फीस ज्यादा होती जा रही है जिसकी वज़ह से अच्छे स्कूल में बच्चों को पढ़ना माँ बाप के लिए मुश्किल होता जा रहा है | आज हर कोई अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहता है ताकि आगे जा कर उसका बच्चा कुछ कर सके वैसे पढाई तो किसी भी स्कूल में की जा सकती है पर फिर भी अच्छे स्कूल में पढ़ाना इसका सीधा सा मतलब है की उच्च शिक्षा प्राप्त किये हुए लोग जब बेरोजगार होकर घुमते रहतें हैं तो फिर किसी ऐसे वैसे स्कूल में पढ़े बच्चे को नौकरी कैसे मिलेगी अब ये ज़रूरी नही की किसे बहुत नामी स्कूल में पढने से नौकरी मिल ही जाये ऐसे कई उदाहरण मिल जायेगे जो अच्छे स्कूल में पढने के बाद भी बेरोजगार घुमते है पर क्या करें वो कहतें हैं न की काम नही अब तो नाम बिकता है |खैर वो तो बात की बात है यहाँ सोचने की तो ये बात है की सरकार को चाहिए अब कोई नयी योजना बनाने की जगह पुरानी योजनाओं को सफल बनाये और तेजी से बढती हुयी पर काबू पायें जिससे सभी को लोग शिक्षा प्राप्त कर सकें क्यूंकि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया |

Similar questions