निबंध साइबर अपराध का आतंक
Answers
Answer:
Explanation:
साइबर अपराध का आतंक
आज मानव ने इतनी उन्नति कर ली कि अपना हर कार्य ऑन लाइन के माध्यम से करता है। ऑनलाइन के माध्यम से आज मनुष्य का जीवन बहुत ही सुखद और आनंदमय हो गया है।उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं अपने घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपना सारा लेन-देन और अन्य जरूरत की चीजें मंगवा सकता है तथा अन्य कई भुगतान भी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकता है।
इंटरनेट हमें बहुत सारी सुविधाएं देता है लेकिन इसके बहुत से दुरुपयोग भी हैं। आजसाइबर अपराध की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोज लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। वह अपनी मेहनत की जमा पूंजी साइबर अपराध के माध्यम से गवा रहे हैं। लोगों की सारी गोपनीय जानकारी इंटरनेट के माध्यम से चुरा ली जाती है। तथा उसका दुरुपयोग करके साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है।
यह सारी सुविधाएं बहुत ही सुविधाजनक हैं लेकिन हमें कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए ताकि साइबर अपराध से बचा जा सके।
साइबर क्राइम
साइबर अपराध एक शब्द है जो इलेक्ट्रॉनिक हैकिंग या एक ऐसी कार्रवाई का वर्णन करता है जिसके कारण ई-बिजनेस वेब पैसे खो देता है|
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा परिभाषित साइबर अपराध, "साइबर अपराध अंतरिक्ष के कंप्यूटर हेरफेर के माध्यम से जानकारी बनाने, विचलित करने, चोरी करने, दुरुपयोग करने और नष्ट करने का एक कार्य है: शारीरिक बल के उपयोग के बिना और पीड़ित की इच्छा या हित के खिलाफ। "
"साइबरस्पेस में कुछ अपराध हैं:"
• हैकिंग
इसका अर्थ है कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में एक अवैध घुसपैठ। हैकर एक ऐसा व्यक्ति है जो अन्य कंप्यूटरों को नष्ट करने की इच्छा रखता है या मौद्रिक लाभ के लिए, जैसे कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी करना विभिन्न खातों से अपने खाते में धन स्थानांतरित करना ।
कंप्यूटर अपराध के प्रकार : -
• जानकारी चोरी करना- किसी के भी कंप्यूटर से उसकी निजी जानकारी निकालना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड।
जानकारी मिटाना- किसी के कंप्यूटर से जानकारी मिटाना ताकी उसे नुकसान हो या कोई जरूरी जानकारी को मिटाना।
. फेर बदल करना- जानकारी में कुछ हटाना या जोड़ना उस जानकारी को बदल देना।
बहारी नुकसान- भागों को नष्ट करना, उसे तोडना या भागो की चोरी करना भी कंप्यूटर अपराध में आता है।
साइबर अपराध के प्रकार
स्पैम ईमेल- अनेक प्रकार के ईमेल आते है जिसमें एसे ईमेल भी होते है जो सिर्फ कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाते है। उन ईमेल से सरे कंप्यूटर में खराबी आ जाती हैं। हैकिंग- किसी की भी निजी जानकारी को हैक करना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड और फिर उसमे
फेर बदल करना।
साइबर बुलिंग - फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग पर अशोभनीय कमेंट करना, इंटरनेट पर धमकियाँ देना किसी का इस स्तर तक मजाक बनाना कि तंग हो जाये, इंटरनेट पर दूसरों के सामने शर्मिंदा करना, इसे साइबर बुलिंग कहते हैं। अक्सर बच्चे इसका शिकार होते हैं। इससे इनके सेहत पर भी असर पड़ता है ।