Hindi, asked by sy5822856, 9 months ago

निबंध - समाचार पत्र का महत्व 2०० words​

Answers

Answered by poojaraju811gmailcom
3

Answer:

---- समाचार पत्र का महत्व-----

समाचार पत्र का बहुत महत्व है यह हमें देश विदेश तथा देश में हो रहे कई प्रकार के खेल आदि की जानकारी देते हैं इससे हमें हमारे देश के राजनीतिक विज्ञान एक आदि के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है अखबारों के जरिए हमारा बौद्धिक विकास होता है इससे हमें बहुत लाभ पहुंचता है अखबारों में कई प्रकार की खबरें आती हैं जिससे हमें यह ज्ञान प्राप्त होता है कि हमारे आसपास या कहीं दूर क्या-क्या हो रहा है अखबारों में हमें हमारे देश में चल रहे राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक प्रकार की कई खबरें प्राप्त होती हैं जिससे हमें यह ज्ञान प्राप्त होता है कि हम किस प्रकार देश में जो मुश्किलें चल रही है उसका सामना कर सकते हैं अखबारों के जरिए नेता अपने भाषण वगैरह देते हैं उन्हें पढ़कर या देखकर यह सुनकर हम उनके प्रति अपनी राय बनाते हैं तथा जो हमें ठीक लगे उसको वोट देकर अपनी सरकार बनाने का मौका देते हैं अखबार में बहुत काम आती हैं अखबार पढ़ने के बाद ऐसी बर्बाद नहीं होती इस इसे हम रद्दी में बेचकर बाद में पैसे भी कट्ठे कर सकते हैं........

I hope Aapko Hlp mile

Similar questions