निबंधलेखन
वीज्ञापन लेखन हिंदी कक्षा 8वी
Answers
Explanation:
विज्ञापन दो शब्दों सै मिलकर बना है वि और ग्यापन। वि का अर्थ है विशिष्ट और ग्यापन का अर्थ है सूचना यानि कि विज्ञापन का अर्थ है विशिष्ट सूचना। विज्ञापन किसी भी सामान के विक्रय में अहम भूमिका निभाते हैं। आज के युग में विज्ञापन किसी भी चीज को बेचने और प्रवर्ति करने का सबसे बड़ा जनसंचार माध्यम है। विज्ञापन किसी भी वस्तु के बाजार में आने से पहले लोगोम को उसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं। यह लिखित दृश्यात्म को और श्रोतात्मक होते हैं। यह बहुत छोटे से होते है लेकिन अपने अंदर बहुत कुछ समाए होते हैं। यह वस्तु के रंग गुण दाम आदि की जानकारी प्रदान करते हैं।
विज्ञापन लोगों को चीज खरीदने के लिए आकर्षित करते है क्योंकि एक विज्ञापन इस तरह से प्रस्तुत किया जाता है कि उसे देखने वाला उसकी तरफ खींचा चला जाता है। विज्ञापन जब बार बार मनुष्य की नजरों के सामने आते रहते है तो वह सत्य से प्रतीत होने लग जाते हैं और लोगों को ऐसे लगने लग जाते हैं मानों विज्ञापन में दिखाई गई वस्तु की हमें जरूरत हो।
विज्ञापन बहुत से माध्यम से लोगों के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सकता है। टेलिवीजन, समाचार पत्र, पत्रिका, रेडियो वैबसाईट आदि विज्ञापन देने के प्रमुख साधन है। विज्ञापन का मुख्य कार्य लोगों को वस्तु के तरफ आकर्षित करना है। वस्तु पर मिलने वाली छुट के बारे में बताकर बिक्री में वृद्धि करना है। आज के युग में लोग विज्ञापन के लिए सबसे ज्यादा वैबसाईट आदि का प्रयोग करते है क्योंकि आज का दौर इंटरनेट का दौर है। आज का युग देखा देखी का युग भी है लोग जिस चीज को देखते है वहीं खरीदना चाहते हैं।