Geography, asked by sgurpreet25886, 5 hours ago

नाभिक में मौजूद धागे जैसी संरचनाएं क्या कहलाती हैं

? नाभिक Nucleus गुणसूत्र Chromosomes गोल्जी निकाय Golgi bodies राइबोसोम Ribosomes​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...

➲ गुणसूत्र (Chromosomes)

नाभिक में धागे जैसी संरचनाएं गुणसूत्र कहलाती हैं। गुणसूत्र जीवाणु और नील-हरित शैवाल के अतिरिक्त सभी जीवित प्राणियों और पौधों में पाये जाते हैं।

गुणसूत्र धागेनुमा संरचना के रूप में रहते हैं। यह धागेनुमा संरचना अनुवांशिक पदार्थ केंद्रक के नाभिक में उपस्थित होती हैं। गुणसूत्र की सबसे पहले खोज होफमीयस्टर नामक वैज्ञानिक ने सन् 1848 में की थी।

गुणसूत्र के ऊपरी भाग को सैटेलाइट, केन्द्रीय भाग को केन्द्रिक संचालक और धागेनुमा इकाई को जीन्स कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions