Social Sciences, asked by negihemprabha, 8 months ago

नाभिकीय दुर्घटना क्या होती है इससे बचाव का उपाय बताएं​

Attachments:

Answers

Answered by vanshikasharma273200
2

Explanation:

"ऐसी ऐसी घटना जिसका लोगों के ऊपर या पर्यावरण के ऊपर उल्लेख ने प्रभाव पड़ा हो ।उदाहरण के लिए लोगों पर घातक प्रभाव पड़ा हो। उदाहरण के लिए लोगों पर घातक प्रभाव; रिएक्टर की और बिगड़ गई हो आदि ।सन१९८६ चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना एक ऐसी ही दुर्घटना थी।

Answered by Glitterash
0

Answer:

  • ऐसी घटना जिसका लोगों के उपर या पर्यावरण के उपर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा हो उससे नाभिकीय दुर्घटना कहते है.
  • चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना 26 अप्रैल 1986 को युक्रेन के चेर्नोबिल में हुई अब तक की सबसे भयानक परमाणु दुर्घटना है।
  • खाद्य श्रृंखला के विभिन्न स्तरों पर एकत्रित अनेक रेडियोधर्मी तत्वों का जैवआवर्धन होता रहता है.
  • रेडियोधर्मी विकिरण डी.एन.ए, अणुओं में परिवर्तन (Alteration) कर देता है जिससे कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि (Spawning) होने लगती है और इसके परिणामस्वरूप एक्यूट ट्यूमर पैदा हो जाता है

#SPJ2

Similar questions