निबन्ध in मेरो विघालय
Answers
Answer:
प्रस्तावना मनुष्य जन्म से ही सब कुछ सीखकर नहीं आता । इस धरती पर आने के बाद ही धीरे-धीरे वह सब कुछ सीखता है । स्कूल एक ऐसी ही जगह है जहां व्यक्ति जीवन को सफल बनाने की शिक्षा प्राप्त करता है । प्राचीन काल से ही विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है । पुराने समय में गुरु अपने शिष्यों को गुरुकुलों में ले जाकर शिक्षा देते थे वहाँ उनको बौद्धिक तथा शारीरिक संस्कार ग्रहण कराए जाते थे । आज के समय में विद्यालय गुरुकुलों से भिन्न है किन्तु आज भी स्कूल को ज्ञान का मंदिर ही माना जाता है । मेरे स्कूल की इमारत मेरे स्कूल की इमारत तीन मंजिल की है और यह सफेद रंग की बनी हुई है । इसमें लगभग 60 कक्षाएँ है और हर कक्षा में 4 खिड़कियां है जहां से प्रतिदिन तरोताजा हवा तथा रोशनी आती है । मेरा विद्यालय बहुत अधिक स्थान में हुआ है, इसके चारों ओर की दीवारें ऊँची-ऊँचीहैं। स्कूल का पर्यावरण बहुत ही आकर्षक और स्वच्छ है । ये एक बहुत शांतिपूर्ण वातावरण में स्थित है जो शोर, गंदगी तथा प्रदूषण से दूर है। मेरे घर से मेरा विद्यालय लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर बना है । मै रोज सुबह 7 बजे अपनी साइकिल से स्कूल जाता हूं । स्कूल पहुंचने पर सबसे पहले प्रार्थना करते है और इसके बाद सभी अध्यापकों को प्रणाम करके अपनी कक्षा में जाते है मेरे स्कूल की सुख-सुविधाएँ हमारे विद्यालय में बहुत सी सुख-सुविधाएँ है जिनमे से कुछ निम्नलिखित है – विद्यालय में प्रवेश करते ही एक मंदिर है जहाँ हम रोज जाकर ईश्वर की प्रार्थना करते हैं और पढ़ाई शुरू करते हैं। दूर रहने वाले छात्र छात्राओ के आने जाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाती है । हमारे विद्यालय में कंप्यूटर का भी एक बड़ा कक्ष है, जिसमें लगभग 50 कंप्युटर है, जहां इस विषय पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा पाठ पढ़ाया जाता है। हमारे स्कूल में एक प्रयोगशाला भी है जहां अनेक प्रकार के प्रयोग किए जाते है । सभी अध्यापकों के लिए एक स्टाफ रूम भी है जहा सभी अध्यापक भोजन करते है और बातों पर विचार करते है। प्रत्येक कक्षा के बाहर कूड़ा करकट फेकने के लिए एक कूड़ेदान भी रखा रहता है। विद्यालय के मेधावी और गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है । विद्यालय छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग 5-5 शौचालयों का भी प्रबंध है। मेरे विद्यालय में पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था है जहां से सभी को पीने के लिए साफ और स्वच्छ पानी मिलता है । मेरे विद्यालय में तैराकी करने के लिए भी तरणताल है , जहां सही निर्देशों के साथ तैरना सिखाया जाता है ।