निबन्ध:- "पुस्तकालय का महत्व मानव -जीवन के लिए बहुत बडा़ है।"इस विषय पर एक निबंध लिखिए तथा अपने विद्यालय के पुस्तकालय का भी वर्णन करें।
PLS ANSWER FAST. I REALLY NEED IT.
Answers
Explanation:
CLASS 9
श्रीमान आलोक पंचायत के सरपंच हैं । उनके क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित एक प्राथमिक विद्यालय है , जहाँ गाँव के सभी बच्चे शिक्षा पाते हैं । विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को मध्याहन भोजन उपलब्ध कराया जाता है । प्रधानाध्यापक ने भोजन वितरण के लिए एक नया रसोइया नियुक्त किया है । यह पता चलने पर कि रसोइया दलित समुदाय से है , तो उच्च जातियों के अधिकांश बच्चों को उनके माता - पिता विद्यालय में भोजन करने की अनुमति नहीं देते । विद्यालय को बंद करने तक की नौबत आ चुकी है । दूसरी ओर कहा जाता है कि देवी माँ अपने सभी भक्तों का उद्धार करती है । पाप को हरती है , पापियों को तारती है । किन्तु कविता ' एक फूल की चाह में एक पिता अपनी निम्न जाति के कारण मंदिर में प्रवेश करने से वर्जित है तथा इस कारण अपनी मासूम - सी बच्ची की आखिरी इच्छा पूर्ण नहीं कर पाता । दोनों ही स्थितियों में समाज की दोहरी मानसिकता दृष्टिगोचर होती है । एक सरपंच होने के नाते श्रीमान आलोक को इस समस्या को सुलझाने के लिए , सही माहौल बनाने के लिए क्या - क्या रणनीतियाँ बनानी चाहिए ? REASONABLE ANSWERS ONLY