Social Sciences, asked by bhagisiyak622, 6 months ago

निबन्धात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1. स्वतंत्रता पूर्व हुए राजस्थान के प्रमुख किसान
आंदोलनों की समीक्षा कीजिए।
-​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

यह राजस्थान का पहला संगठित किसान आंदोलन था।

आंदोलन के प्रणेता (जनक) साधु सीतारामदास थे।

आंदोलन से जुड़े प्रमुख व्यक्ति -> साधु सीतारामदास, विजयसिंह पथिक, माणिक्यलाल वर्मा , जमनालाल बजाज, हरिभाऊ उपाध्याय।

विजयसिंह पथिक की भूमिका

विजय सिंह पथिक का मूल नाम भूपसिंह था।

उनका मूलस्थान बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश )था।

सन 1916 में उन्होंने साधु सीतारामदास के कहने पर बिजौलिया किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया।

Similar questions