Hindi, asked by ARJUN2420, 1 year ago

नंबर एक, नंबर दो और नंबर तीन अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘पार नज़र के’

Answers

Answered by Anonymous
44
नमस्कार मित्र.....!!
आपका उत्तर यह रहा⤵

कक्षा - सातवीं
किताब - वसंत
पाठ - " पार नज़र के "
विषय - प्रश्न - उत्तर
( NCERT पाठ्यपुस्तक पर आधारित )

प्रश्न 1.) नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों ?

उत्तर :
✴➡नंबर एक पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी | वह बताते हैं कि वह उन अंतरिक्ष यानों को जलाकर खाक कर देने की क्षमता रखते हैं, पर इससे कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी | वे यह सूचना भी देते हैं कि उन यानों में केवल यंत्र लगे हैं, कोई यात्री सवार नहीं है |

✴➡नंबर दो विज्ञानिक है | वे आगाह करते हैं कि यान को नष्ट कर देने में एक खतरा यह भी है कि दूसरे ग्रह के लोगों को हमारा पता चल जाएगा, इसलिए हमें बस छिपकर उन पर नज़र रखनी चाहिए |

✴➡नंबर तीन, जो सामाजिक व्यवस्था का काम देखते हैं, भी यही सलाह देते हैं कि अपने अस्तित्व को छिपाकर रखना ही बेहतर है | वे यह भी सुझाव देते हैं कि उन्हें अपनी धरती पर ऐसी व्यवस्था कर देनी चाहिए जिससे उन यंत्रों को यहाँ की कोई चीज़ अपने काम की न लगे | ऐसा होने से वह अनजान ग्रह के वासी अगली बार अधिक क्षमता वाले यान भेजने पर विचार नहीं करेंगे |

:-) धन्यवाद मित्र
;-) आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ✨

@01GK ^_^
Similar questions