Hindi, asked by nikitawadbude2004, 1 year ago

नौबत खाने में इबादत पाठ के आधार पर बताइए कि बिस्मिल्लाह खा को संगीत की प्रेरणा किससे और किस प्रकार मिली थी| ​

Answers

Answered by pooransingh15111980
3

नौबत खाने में इबादत पाठ में बिस्मिल्लाह खान को निम्नलिखित व्यक्तियों से संगीत की प्रेरणा मिली थी।

  1. रास्तेे में गुजरने रसूलन बाई एवं बतूलन बाई नामक दो बहने जिन्होंने बिस्मिल्लाह खान के मन में आरंभिक संगीत की प्रेरणा भर दी थी।
  2. बिस्मिल्लाह खान के नाना जी काशी के मंदिर में शहनाई बजाते थे‌ उनके नाना जी के शहनाई बजाने के बाद बिस्मिल्ला ख़ां ढेरों शहनाई ओ मे से वह शहनाई ढूंढते जो उनके नाना जी के बजाने पर मीठी आवाज देती थी।
  3. अमीरुद्दीन के मामाजी अली बख्श जब शहनाई बजाते थे तो अमीरुद्दीन खुश होकर पत्थर जमीन पर पीटते थे ।
Similar questions