नीचे आकृति में दिए हुए अव्ययों के भेद पहचानकर उनका अर्थपूर्ण स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
Attachments:
Answers
Answered by
33
- हाय ! कितनी भयानक दुर्घटना थी । {हाय !----विस्मयादिबोधक अव्यय}
- काश ! समय पर इलाज मिल पाता तो रोगी की जान बच जाती। {काश !--विस्मयादिबोधक अव्यय }
- राम प्रायः पुस्तकालय में उपस्थित रहता है | { प्रायः --- क्रियाविशेषण अव्यय }
- भोजन के बाद थोड़ा आराम करना चाहिए । {बाद-------------क्रियाविशेषण अव्यय }
- राम लक्ष्मण और सीता वन को गए । {और -------------- समुच्चयबोधक अव्यय }
- वह होशियारी ही नहीं बल्कि कर्तव्यनिष्ठ भी है । { बल्कि --समुच्चयबोधक अव्यय}
- हमारे घर के पास आम का पेड़ है । { के पास-------------- संबंधबोधक अव्यय}
- यदि तुम आते तो मै भी चलता | { यदि----तो ---------समुच्चयबोधक अव्यय}
- उसने चोरी की इसलिए पकड़ा गया | {इसलिए -------समुच्चयबोधक अव्यय}
- वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है | { वाह ------- विस्मयादिबोधक अव्यय}
- सैनिक आतंकवादी की तरफ दौड़ा | {की तरफ---------संबंधबोधक अव्यय}
- सीमा के अलावा कोई यह कार्य नहीं कर सकता | {के अलावा ---संबंधबोधक अव्यय}
- रमेश, किस कारण तुम सात दिनों से पाठशाला नहीं आ रहे हो ? {कारण-----क्रियाविशेषण अव्यय }
- वीरों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए | {के लिए ----संबंधबोधक अव्यय}
- अच्छा ! तुम भी आये हो ? { अच्छा ----------विस्मयादिबोधक अव्यय}
- मै कल विद्यालय नहीं आऊँगाक्योंकि मै अस्वस्थ हूँ |{क्योंकि ---समुच्चयबोधकअव्यय}
- जल्दी उठों नहीं तो बस चली जाएँगी | { नहीं तो -----समुच्चयबोधक अव्यय}
Anonymous:
Great !! ❤✔️
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago