Social Sciences, asked by nparendramodi4299, 1 year ago

नीचे अच्छे शिक्षण की कुछ विशेषताएं दी हुई हैं, इनमें कौन-सी गलत है ?
(A) अच्छा शिक्षण आदेशात्मक होता है
(B) अच्छा शिक्षण पथ प्रदर्शक होता है
(C) अच्छा शिक्षण सुनियोजित होता है
(D) अच्छा शिक्षण प्रेरणादायक होता है

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है, विकल्प...

(A) अच्छा शिक्षण आदेशात्मक होता है।

Explanation:

ऊपर दिए गए कथन में से विकल्प (A) गलत है। एक अच्छा शिक्षण आदेशात्मक नहीं होता। एक अच्छा शिक्षण सदैव पथ प्रदर्शक होता है और जीवन में अच्छे-बुरे की समझ विकसित करता है। बुराई के मार्ग पर चलने से बचाकर अच्छाई के मार्ग पर चलाता है। एक अच्छे शिक्षण का गुण होता है कि वह सुनियोजित तरीके से दिया जाता है ताकि शिक्षा ग्रहण करने वाला कुशलता से शिक्षा को ग्रहण कर सके। एक अच्छा शिक्षण सदैव प्रेरणादायक भी होता है और जीवन में हर पल आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है।

Answered by Anonymous
0

Hello Friend..!

The answer of u r question..!!

Option.A

Thank you..!!

Similar questions