Social Sciences, asked by AKASH4766, 10 months ago

नीचे भारत की कुछ झीलों के नाम दिए गए हैं । इन्हें प्राकृतिक तथा मानवनिर्मित वर्गों में बाँटिए—
वूलर, डल, नैनीताल, भीमताल, गोबिंद सागर, लोकताक, बारापानी, चिल्का, सांभर, राणा प्रताप सागर, निजाम सागर, पुलीकट, नागार्जुन सागर, हीराकुड ।

Answers

Answered by SamikBiswa1911
12

Answer:

भारत की कुछ झीलों को प्राकृतिक और मानव निर्मित वर्गों में निम्नलिखित तरीके से वर्गीकृत किया है :  

प्राकृतिक झीलें :  

(क) वूलर  

(ख) डल  

(ग) नैनीताल  

(घ) भीमताल  

(च) लोकताक

(छ) बारापानी  

(ज) चिल्का  

(झ) सांभर

(ठ) पुलिकट  

 

मानव निर्मित झीलें :  

(ड.) गोबिंद सागर  

(य) राणा प्रताप सागर  

(ट) निज़ाम सागर  

(ड) नागार्जुन सागर  

(ढ) हीराकुंड

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Answered by ismailkhan20060201
1

Explanation:

प्राकृतिक झीलें = वूलर, डाल ,नैनीताल ,भीमताल ,लोकताक

बारापानी, चिल्का ,सांभर पुलिकट ।

मानव निर्मित झीलें =गोविंद सागर ,राणा प्रताप सागर ,निजामसागर ,नागार्जुन सागर, हीराकुंड ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी सहायता करें

Similar questions