Hindi, asked by charantejmadamshetty, 1 month ago

नीचे हदए गए अपहित गद्यािंश को ध्यान से पढ़कर प्रश्नों के उत्तर भलखिए :-
नगर में अकाल पड़ने के कारण प्रजा हाहाकार कर उठी। गौतमबुद्ध ने अपने भक्तजनों को इकट्ठा करके पूछा, “बोलो प्रप्रयजनो, भूखी जनता को अन्न देने के ललए तुम में से कौन मदद करेगा?” रत्नाकर सेठ हाथ जोड़कर कहने लगे, इतनी बड़ी नगरी को अनाज पहुुँचाने की ताकत मुझमें नहीीं है। इसके बाद गुरुदेव की नजरें सेनापतत जयसेन के मुुँह पर पड़ीीं। जयसेन ने कहा “नगरवालसयों के ललए मैं अपनी जान दे सकता हूुँ महाराज, लेककन मेरे घर में इतना अनाज कहाुँ है?” सभी एक दूसरे का मुुँह देखने लगे। तभी अचानक भीड़ में से एक युवती सामने आई, जजसका नाम था सुप्रप्रया। जो एक लभखाररन थी। बुद्धदेव के चरण छूकर वह बोली, “भगवन् ! मैं आपकी आज्ञा को लसर पर चढ़ाती हूुँ। नगर के हर आुँगन में अनाज पहुुँचाने की जिम्मेदारी अब मेरी है। वहाुँ खड़े सभी लोग सुप्रप्रया की बातें सुनकर उसका मिाक उड़ाने लगे, कुछ गुस्सा हुए और कुछ उसे पागल कहने लगे। कठोर आवाि में सभी उससे पूछने लगे, “तू खुद लभखाररन है। तू ये सब कैसे करेगी?” सबके सामने लसर झुकाकर सुप्रप्रया बोली, “मेरे पास और कुछ नहीीं, केवल भीख माुँगने का यह कटोरा है। आप सब की दया होगी तो यह मेरा मामूली लभक्षापात्र भी सदा भरा रहेगा। मैं आपके द्वार-द्वार भटकूुँगी और आप जो कुछ देंगे, उसे भूखों को खखलाऊुँगी। गुरुदेव ने आशीवााद ददया और लोगों ने अपने भींडार इस लभक्षुणी के लभक्षापात्र में डाल ददए। समस्त नगरी का अकाल से उद्धार हो गया। कुछ ददन बाद वर्ाा भी खूब हुई, धरती की प्यास बुझी और खेत लहलहा उठे। अन्न के भींडार किर से भर गए।
प्रश्न
१. प्रजा क्यों हाहाकार कर उठी ?
२. गौतम बुद्ध ने अपने भक्तजनों से क्या पूछा ?
३. भीड़ में से जो युवती सामने आई उसका नाम क्या था और वह कौन थी ?
४. सुप्रप्रया की बातें सुनकर लोगों ने क्या कहा ?
५. अींत में अन्न के भींडार कैसे भरे ?

Answers

Answered by patelsiddharth029
1

Answer:

1.नगर में अकाल पड़ने के कारण प्रजा हाहाकार कर उठी।

2 भूखी जनता को अन्ना देने के लिए कोन मदद करेगा

3 युवती का नाम सुप्रया था और वो भिखारण थी

4 कुछ लोग उसका मजाक उड़ाने लगे और कुछ गुस्सा हुए और पूछने लगे तु खुद भिखारन है तो तू ए सब कैसे करेगी

5 सुप्रया ने कटोरा आगे करते हुए कहा में आपके पास मांगने आउंगी आप जो देंगे उससे नगर का अन्ना दूंगी ,गुरु जीने उसके कटोरे में अन्ना के भंडार भर दिए।

Similar questions