नीचे के शब्दों के माध्यम से टेबल पूरा करेंऊपर नीचे1. बनारस संस्कृत कालेज के संस्थापक।2. जिसके प्रस्ताव से तीन प्रसीडेंसी में तीन विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी।3. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश,जो हिन्दू कॉलेज की तैयारी से जुड़े थे।आस-पास4. कलकत्ता मदरसा की स्थापना की थी।5. सन् 1800 में श्रीरामपुर में स्थापित एक संस्था।6. हिन्दू कॉलेज की स्थापना से जुड़े थे, विशिष्ट शिक्षाविद्23465
Answers
Answer:
1)बनारस संस्कृत कॉलेज १७९१ को जोनाथन डंकन द्वारा स्थापित किया गय
2)18 सो 54 के बुलबुल डिस्पैच के अनुसार भारत में 3 किलो पर भारत के तीनों पढ़ने से कम पैसों में विश्वविद्यालय की स्थापना के रूप में बूथ लिस्ट के अनुसार हुआ था 1800 आयोग का गठन किया गया गठन के आधार पर तीन विश्वविद्यालय का स्थापना की गई थी 856 में कोलकाता विश्वविद्यालय मुंबई और चेन्नई
3)हिंदू कालेज का जो स्थापना था उसमें प्रमुखता 20 जनवरी सन 1817 को इसका एस्टेब्लिशमेंट हुआ था और उस समय जो वर्तमान में एडिट किया गया था जो इस पूरी प्रक्रिया को वह राजा राममोहन राय के द्वारा ही किया गया था
4)वारेन हेस्टिंग्स के संरक्षण में 1781 में बना कलकत्ता मदरसा (मोहम्डन लॉ कॉलेज)।
5)सन् 1800 में श्रीरामपुर में स्थापित एक संस्था। तिसेमलेसिरिणिभाति TOTMIT
6)दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार हिंदू कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री कृष्ण दासजी ने सन् 1899 में की थी. आर्ट और कॉमर्स विषयों की पढ़ाई के मामले में हिंदू कॉलेज देश के प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है.