नीचे कृषि पद्धतियों से सम्बन्धित शब्ददिए गएहै, उन्हें सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
कटाई,बुआई, बीज बोना,खाद देना, जुताई और हल चलाना, सिंचाई,खरपतवारों को निकालना
Answers
Answered by
6
नीचे कृषि पद्धतियों से सम्बन्धित शब्द दिए गए है,का सही क्रम इस प्रकार है :
जुताई (हल चलाना) ⟹ बुआई (बीज बोना) ⟹ खाद देना ⟹ सिंचाई ⟹ खरपतवार को निकालना ⟹ कटाई
कृषि में सबसे पहले जुताई की जाती है, जिसमें भूमि की ऊपरी परत को जोतकर यानि खोदकर, चीरकर उसमें बीज बोने योग्य बनाया जाता है, ताकि आसानी से बीज बोया जा सके। जुताई के लिये हल की सहायता ली जाती है। फिर उसमें बुआई की जाती है। बीज बोने की प्रक्रिया को ही बुआई कहते हैं। बुआई के बाद उसमें खाद डाली है, और फिर सिंचाई यानि पानी दिया जाता है।
सिंचाई की क्रिया फसल के पकने तक चलती रहती है। फसल उगने के साथ-साथ उसमें खरपतवार भी निकल आती है, इस खरपतवार को फसल काटने से पहले निकाल दिया जाता है। आखिर में फसल पूरी तरह पकने पर उसकी कटाई की जाती है।
Similar questions