Math, asked by maahira17, 1 year ago

नीचे की दो सारणियों में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार दो सेक्शनों के विद्यार्थियों का बंटन दिया गया है ।
दो बारंवारता बहुभुजों की सहायता से एक ही आलेख पर दोनों सेक्शनों के विद्यार्थियों के प्राप्तांक निरूपित कीजिए। दोनों बहुभुजों का अध्ययन करके दोनों सेक्शनों के निष्पादनों की तुलना कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

यहां दिए गए आंकड़ों की संशोधित सारणियां बनाते हैं जो कि नीचे चित्र में प्रदर्शित की गई है ।  

बारंबारता बहुभुज वक्र भी नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है।

 

★★ बारंबारता बहुभुज :  

आवृत्ति बहुभुज या बारंबारता बहुभुज मूल्यों के मध्य बिंदुओं और उनकी आवृत्तियों के आधार पर बनाया गया अनेक भुजाओं वाला ज्यामिति चित्र होता है।

वर्गीकृत बंटन में बारंबारता बहुभुज की रचना करने हेतु प्रथम विभिन्न वर्गों के मध्य बिंदु  ज्ञात कर लिए जाते हैं । फिर उसके बाद ज्ञात  मध्य बिंदुओं या मध्य मूल्यों को x- अक्ष पर एवं तत्संबंधी आवृतियों को y - अक्ष अंकित किया जाता है । उसके बाद  उन बिंदुओं को आपस में मिला दिया जाता है । साथ ही प्रथम और अंतिम बिंदुओं को x -अक्ष से मिलाया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नीचे की सारणी में 400 नियॉन लैम्पों के जीवन काल दिए गए हैं :

(i) एक आयतचित्र की सहायता से दी हुई सूचनाओं को निरूपित कीजिए।

(ii) कितने लैम्पों के जीवन काल 700 घंटों से अधिक हैं?  

https://brainly.in/question/10497128

 

एक पौधे की 40 पत्तियों की लंबाइयाँ एक मिलीमीटर तक शुद्ध मापी गई हैं और प्राप्त आंकड़ों को निम्नलिखित सारणी में निरूपित किया गया है :

(i) दिए हुए आंकड़ों को निरूपित करने वाला एक आयतचित्र खींचिए।

(ii) क्या इन्हीं आंकड़ों को निरूपित करने वाला कोई अन्य उपयुक्त आलेख है?

(iii) क्या यह सही निष्कर्ष हैं कि 153 मिलीमीटर लम्बाई वाली पत्तियों की संख्या सबसे अधिक है? क्यों? https://brainly.in/question/10496473

Attachments:
Similar questions