नीचे लिखे अपठित गदयांश को पढ़ कर दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुने।
एक दिन सवेरे किसी काम से घर से बाहर जाते समय देखा कि मेरी नन्ही बेटी दरवाज़े के पास बेंच पैर बैठी अपनी बेसिरपैर की बातें केर रही ही, काबुलीवाला उसके पैरों के पास बैठा मुसकराता हुआ सुन रहा है ,वह बीच -बीच में मिनी की बातों पैर अपनी राय भी बताता जाता है , मिनी को अपने पाँच साल के जीवन में पिता के अलावा ऐसा धीरज रखकर उसकी बातों को सुनने वाला कभी नहीं मिला था ,मैंने यह भी देखा कि उसका छोटा आँचल बादाम किशमिश से भरा था, मैंने काबुलीवाले से कहा , उसे यह सब क्यों दिया ? अब फिर न देना।
मिनी किस से बातें कर रही थी ?
(1 Point)
पिता से
सखी से
काबुलीवाले से
Answers
Answered by
0
Answer:
bsbshdhxjdjsjdjdjeanaw
Answered by
0
Answer:
FATHER as per rhi hai beth bat
Similar questions