Hindi, asked by hrsankar8631, 1 year ago


नीचे लिखे शब्दों के मानक रूप लिखिए-
द्वार, बुद्धि, दीप्त, प्रसिद्ध।

Answers

Answered by bhatiamona
14

Answer:

मानक रूप = किसी भाषा के शब्दों अलग-अलग जगहों पर प्रयोग की स्थिति में अलग-अलग रूप में लिखने से उस भाषा के शब्दों में अशुद्धि उत्पन्न हो जाती है, इसके लिये उस अशुद्धि को दूर करने के लिये तथा भाषा में एकरूपता लाने के लिये एक सार्वभौमिक अर्थात युनिवर्सल रूप दिया जाता है, जिसे उस भाषा का ‘मानक रूप’ कहते हैं। ये उस भाषा का सबसे शुद्ध रूप होता और जिनका उपयोग कार्यालयीन कार्यों में और शिक्षा कार्यों में किया जाता है...

जैसे उदाहरण के लिये...

अशुद रूप = दांत

मानक रूप = दाँत

प्रश्न में दिये गये शब्द अपने शुद्ध रूप में ही है, अतः उनका मानक रूप भी वो ही होगा....

द्वार — द्वार

बुद्धि — बुद्धि

दीप्त — दीप्त

प्रसिद्ध — प्रसिद्ध

Answered by 1910314
0

Answer:

मानक भाषा किसी भाषा के उस रूप को कहते हैं, जो उस भाषा के पूरे क्षेत्र में शुद्ध माना जाता है तथा जिसे उस प्रदेश का शिक्षित और शिष्ट समाज अपनी भाषा का आदर्श रूप मानता है और प्रायः सभी औपचारिक स्थितियों में, लेखन में, प्रशासन और शिक्षा के माध्यम के रूप में यथासाध्य उसी का प्रयोग करता

Similar questions